इंडिया न्यूज़, मुंबई:

Golmaal Fame Actress Manju Singh Passes Away: हिंदी सिनेमा और टीवी जगत से एक बार फिर दुखद खबर सामने आ रही है। हिंदी टीवी की प्रेजेंटर और एक्ट्रेस रहीं मंजू सिंह ने कल यानी 15 अप्रैल को इस संसार से विदाई ली। उनके निधन की दुख जानकारी गीतकार, गायक और पटकथा लेखक स्वानंद किरकिरे ने ट्विटर पर एक ट्वीट करके दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कार्डिक अरेस्ट की वजह से मुंबई में उनका निधन हुआ।

स्वानंद किरकिरे ने मंजू सिंह की एक फोटो शेयर की और उन्हें अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- ‘मंजू सिंह जी नहीं रही! मंजू जी मुझे दिल्ली से मुंबई लायी थीं दूरदर्शन के लिए उनका शो स्वराज लिखने! उन्होंने ऊऊ के लिए कई नायाब शोज एक कहानी, शो टाइम आदि बनाए थे। हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म गोलमाल की ‘रत्ना’ हमारी प्यारी मंजू जी आपका प्यार कैसे भूल सकता है।

साल 1980 में आई ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म गोलमाल को भला कौन भूल सकता है। फिल्म में अमोल पालेकर और उत्पल दत्त की शानदार कॉमिक टाइमिंग ने सभी का दिल जीत लिया था। आज भी जब ये मूवी आती है तो फैंस अपनी नजर नहीं हटा पाते हैं। फिल्म का गाना ‘आनेवाला पल जानेवाला है’ बहुत पॉपुलर हुआ था। फिल्म में बिंदिया गोस्वामी, देवेन वर्मा और दीना पाठक भी अहम रोल में थे।

अमिताभ बच्चन का इसमें केमियो रोल था। मंजू सिंह के करियर की तरफ रुख करें तो उन्होंने दूरदर्शन के लिए कुछ अच्छे शोज बनाए। इसके अलावा उनके काम की सराहना हमेशा अच्छे कंटेंट की वजह से हुई। इसमें स्वराज, एक कहानी, शो टाइम और आधिकार समेत कई सारे सीरियल्स शामिल हैं। वे बच्चों के शो ‘खेल खिलौना’ में एंकर के तौर पर नजर आई थीं। ये शो 7 सालों तक चला था।

Read More: Alia And Ranbir Mehendi Ceremony Photos मेंहदी सेरेमनी में फुल मस्ती करते नजर आए आलिया-रणबीर

Read More: Mahesh Bhatt Hugs Son In Law Ranbir Kapoor Photo Viral पूजा भट्ट ने शेयर की फोटो, दामाद के सीने से बच्चे की तरह लिपटे हैं महेश भट्ट

Read More: Sukhwinder Singh Launches Shri Hanuman Chalisa सिंगर ने अयोध्या में लॉन्च किया म्यूजिक वीडियो ‘श्री हनुमान चालीसा’

Read More: Lara Dutta Birthday मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी एक्ट्रेस आज मना रही है अपना बर्थडे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube