Coal Crisis
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कोयला की कमी के कारण देश में बिजली संकट गहराने वाला है। अगर ऐसा हुआ तो घरेलु और कॉमर्शियल बिजली की सप्लाई में कमी आ जाएगी। जिसके कारण काम धंधे प्रभावित हो जाएंगे। कुछ इस तरह की बातें आजकल लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। लेकिन सरकार ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि न तो देश में कोयला की कमी है न ही बिजली से संबधित कोई विकट स्थिति बनने वाली है।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली, पंजाब समेत कई अन्य राज्यों ने भी प्रधानमंत्री को समस्या के समाधान के लिए पत्राचार किया है, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने बिजली कमी की बात कहते हुए लग रहे अघोषित कटों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि प्रदेश में अगर कोयला की आपूर्ति नहीं की गई तो पावर संकट गहरा जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिजली संयंत्रों में कोयला समाप्त होने की बात कहते हुए पीएम को पत्र लिख दखल देने की बात कहते हुए कोयला उपलब्ध करवाने की मांग की है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल की बात का खंडन करते हुए ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि दिल्ली के पास फिरहार 3 से 4 दिन का कोयला मौजूद है, समय रहते और कोयला पहुंच जाएगा।
भारत में कोयला से बिजली बनाने वाले प्लांटों पर कोयला की कमी के चलते संकट गहराने लगा है। कोयले पर निर्भर इन संयंत्रों से ही देश में 70 फीसदी बिजली का उत्पादन किया जाता है। जो अब कोयला भंडारण की कमी से जूझ रहे हैं। सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के अनुसार देश में कोयले से बिजली बनाने वाले कुल 135 प्लांट हैं, जिनमें आधे से अधिक के पास केवल सितंबर के अंत तक केवल तीन चार दिनों का ही स्टॉक बचा है।
Also Read : IT Stocks Fall निफ्टी रिकार्ड लेवल पर फिर क्यों आई आईटी शेयरों में गिरावट
सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड भारत के 8 राज्यों में 85 खनन क्षेत्रों में काम कर रही है। Coal India की 345 कोयला खदानें हैं। सीआईएल भारत में होने वाले कुल कोयला उत्पादन का करीब 83 प्रतिशत अकेले ही उत्पदान करने वाली कंपनी है। देश में फिलहाल 57 प्रतिशत प्राथमिक वाणिज्यिक ऊर्जा कोयले पर ही आश्रित है, जिसका 40 प्रतिशत केवल सीआईएल पूरा कर रही है। इसी प्रकार कोल इंडिया ने अभुतपूर्व कार्य करते हुए 596.22 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर लक्ष्य का 90 प्रतिशत आंकड़ा छू लिया है।
सरकार ने प्राइवेट कंपनियों को कोयला खदानें देने के लिए गत वर्ष पॉलिसी बनाई थी जिसके तहत कोयले की तीन खानें नीलाम करने करने का फैसला लिया था। कोल खानों में एक ओर जहां सनफ्लेग एंड आॅयरन कपंनी ने रूची दिखाई वहीं Adani Group भी मैदान में डटी हुई थी। सोमवार को हुई इस बोली प्रक्रिया में अडानी की कंपनी ने दो कोयला खानें हासिल कर ली हैं। वहीं सरकारी सूत्रों की मानें तो अभी 5 अन्य की नीलामी होनी बाकी है, जो कि मंगलवार और बुधवार को हो सकती हैं। कमर्शियल इस्तेमाल के लिए नीलाम की जा रही कोयला खदानों से सरकार को 7 हजार करोड़ की आमदन होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Hafiz Abdul Rehman Makki Death: मुंबई हमलों के दोषियों में से एक और अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी…
India News (इंडिया न्यूज), Snowfall in Himachal: हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राजनीतिक…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Suicide News: राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में एक BSF…
India News (इंडिया न्यूज),Jabalpur Man Hides under Train: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक चौंकाने वाली…
Mahant Someshwar Giri: महाकुंभ में पहुंचे कौन हैं ये असीम सिद्धिओं वाले नागा साधु