ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Government is Aware of the Dangers of Omicron ओमीक्रॉन के खतरों से वाकिफ है सरकार, दिशानिर्देश जारी

Government is Aware of the Dangers of Omicron ओमीक्रॉन के खतरों से वाकिफ है सरकार, दिशानिर्देश जारी

BY: Neelima Sargodha • LAST UPDATED : November 29, 2021, 2:21 pm IST
ADVERTISEMENT
Government is Aware of the Dangers of Omicron ओमीक्रॉन के खतरों से वाकिफ है सरकार, दिशानिर्देश जारी

Government is Aware of the Dangers of Omicron

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Government is Aware of the Dangers of Omicron : कोरोना के नए वेरियंट ओमीक्रॉन से सरकार पूरी तरह वाकिफ है। इसके खतरों से बचाव के लिए सरकार ने पहले ही दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। यात्रियों को एयरपोर्ट पर अनिवार्य रूप से कोविड-19 की जांच करानी होगी। खासतौर पर उन लोगों की अच्छे से जांच हो रही है, जो उन देशों की यात्रा करके लौटे हैं, जिन्हें सरकार ने जोखिम वाली श्रेणी में डाला है।

इस तरह के देशों की संख्या 11 के करीब है, जिसमें ब्रिटेन और यूरोप भी शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीकी देशों पर अब तक कई देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है। जापान ने सोमवार को यही कदम उठाया है। देश के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा, ह्यहम सभी देशों से आने वाले विदेशियों के प्रवेश पर 30 नवंबर से रोक लगा रहे हैं।ह्ण

एक दिसंबर से नियमों में सख्ती Government is Aware of the Dangers of Omicron

READ ALSO : Woman from Abroad Missing During Omicron ओमिक्रान की दहशत! विदेश से भारत आई महिला लापता, तलाश में झोंकी ताकत

नए दिशा-निर्देश एक दिसंबर से लागू हो रहे हैं। Government is Aware of the Dangers of Omicron

  1. यात्रा करने से पहले लोगों को एयर सुविधा पोर्टल पर नेगेटिव पीसीआर रिपोर्ट अपलोड करनी होगी।
  2. 14 दिनों का यात्रा विवरण बताना होगा।
  3. जो लोग संक्रमित पाए जाते हैं, उन्हें आइसोलेट होना होगा, प्रोटोकॉल के तहत जांच की जाएगी।
  4. सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग होगी। नेगेटिव पाए जाने पर 7 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहना होगा
  5. भारत में आगमन के 8वें दिन दोबारा जांच होगी, इसके बाद 7 दिनों तक सेल्फ-मॉनिटरिंग की जाएगी।
  6. जो लोग गैर-जोखिम वाले देशों से आते हैं, उनमें से 5 फीसदी को रैंडमली जांच से गुजरना होगा।
  7. कोरोना पॉजिटिव सभी लोगों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।

सभी राज्यों को करना होगा ये काम Government is Aware of the Dangers of Omicron

राज्यों को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी निगरानी, जांच में वृद्धि, कोविड-19 के हॉटस्पॉट की निगरानी, स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए सलाह दी गई है, जिसमें संपूर्ण जीनोम सीक्वेंसिंग करना शामिल हो। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वह महामारी में हो रहे बदलाव पर बारीकी से नजर रखे हुए है।

इसके साथ ही कोविड-19 से बचने के लिए उपयुक्त व्यवहार (मास्क / फेस कवर का उपयोग, शारीरिक दूरी, हाथ की स्वच्छता और स्वच्छता रखने) का सख्ती से पालन करने और कोविड-19 टीकाकरण कराना कोविड के प्रबंधन का मुख्य आधार बताया है।

दक्षिण अफ्रीका पूरी तरह से प्रतिबंधित Government is Aware of the Dangers of Omicron

ऑस्ट्रिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड ने पहले ही दक्षिणी अफ्रीका से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। ओमीक्रॉन वेरिएंट में कम से कम 30 म्यूटेशन हुए हैं। जो किसी भी अन्य वेरिएंट से अधिक हैं। अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इसपर वैक्सीन काम करेंगी या नहीं।

वैज्ञानिकों का कहना है कि वह अध्ययन कर रहे हैं। इसके साथ ही डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले ओमीक्रॉन को ज्यादा घातक माना जा रहा है। लेकिन इसपर भी कुछ स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

डॉक्टर एंजेलिक ने किया सबसे पहले अलर्ट Government is Aware of the Dangers of Omicron

सबसे पहले ये वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका में मिला था। साउथ अफ्रीकन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष और 30 साल से प्रैक्टिस कर रहीं डॉक्टर एंजेलिक कोएत्जी ने सबसे पहले 18 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के वैक्सीन सलाहकार बोर्ड को इस बारे में सूचित किया था।

वह ओमीक्रॉन को लेकर अलर्ट करने वाली पहली डॉक्टर हैं। साथ ही इस वेरिएंट से संक्रमित हुए कम से कम 30 लोगों का 10 दिन के भीतर इलाज कर चुकी हैं। कोएत्जी का कहना है कि सभी मरीजों में अजीब और हल्के लक्षण दिखे थे। सभी बाद में ठीक भी हो गए।

Government is Aware of the Dangers of Omicron

READ ALSO : No case of Omicron in India so Far ओमीक्रॉन का अब तक कोई केस नहीं, गाइडलाइन जारी

Connect With Us : Twitter Facebook  

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT