PGCIL Recruitment : सरकारी नौकरी का शानदार मौका, 23 सितंबर से पहले फटाफट करें अप्लाई

India News (इंडिया न्यूज), PGCIL Recruitment 2023: बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें लगता है कि इंजीनियरिंग करना पैसा बर्बाद है। लेकिन सच कुछ और है। आज बहुत से लोग इंजीनियरिंग करके ही लाखों की सैलरी उठा रहे हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का भी बहुत विकल्प है।

हाल ही में इंजीनियरिंग से डिप्लोमा करने वाले लोगों के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका आया है। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती निकली है। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स) के खाली पदों को भरा जाएगा। अगर आप इच्छुक हैं तो आवेदन करने के लिए पावर ग्रिड कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट  powergrid.in. पर जाना होगा।

योग्यता

बता दें कि इस भर्ती के जरिये कुल 425 पद भरे जाएंगे। बात करें योग्यता की तो आपको पास संबंधित फील्ड में किसी मान्यता प्राप्त टेक्निकल बोर्ड या इंस्टीट्यूट से तीन साल का फुल टाइम रेगुलर इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन शुल्क  कैंडिडेट्स को 300 रुपये भरने होंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर  powergrid.in पर जाएं।
  • उसके बाद करियर पर जाएं।
  • फिर जॉब ऑपरचुनिटी पर क्लिक करें।
  • फिर रीजनल ओपनिंग पर।
  • उसके बाद जो पेज खुले उस पर डिप्लोमा ट्रेनी पोस्ट के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना है।
  • अगले चरण में फॉर्म फिल कर लें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा जमा कर दें।
  • फॉर्म सबमिट करें।
  • आगे के लिए प्रिंट निकाल लें।

जान लें आवेदन की लास्ट डेट 23 सितंबर है। अधिक जानकारी के लिए  आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं।

यह भी पढ़ें:-

Reepu kumari

Recent Posts

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

26 minutes ago