होम / Live Update / दूल्हे Anant Ambani ने अपने दिवंगत दादा धीरूभाई अंबानी की तस्वीर पर लगाया तिलक, खूबसूरत वीडियो वायरल

दूल्हे Anant Ambani ने अपने दिवंगत दादा धीरूभाई अंबानी की तस्वीर पर लगाया तिलक, खूबसूरत वीडियो वायरल

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : July 12, 2024, 7:11 pm IST
ADVERTISEMENT
दूल्हे Anant Ambani ने अपने दिवंगत दादा धीरूभाई अंबानी की तस्वीर पर लगाया तिलक, खूबसूरत वीडियो वायरल

Anant Ambani Honours His Late Grandfather Dhirubhai Ambani

India News (इंडिया न्यूज़), Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding:अनंत अंबानी अपनी प्रेमिका राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने से बस कुछ ही घंटे दूर हैं। 2017 में डेटिंग शुरू करने वाले इस जोड़े ने आखिरकार आज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अपने प्रियजनों की मौजूदगी में अपने हमेशा के सफर की शुरुआत की। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने इस खुशी के मौके को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

दादा धीरूभाई अंबानी की तस्वीर पर लगाया तिलक

दूल्हे अनंत अंबानी ने अपने दिवंगत दादा धीरूभाई अंबानी की तस्वीर पर प्यार से ‘तिलक’ लगाया। कई पपराज़ी पेजों द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, अनंत को शादी की रस्में शुरू होने से कुछ घंटे पहले अपने दिवंगत दादा धीरूभाई अंबानी की तस्वीर पर ‘तिलक’ लगाते हुए देखा गया। पीले और नारंगी रंग की शेरवानी पहने दूल्हे ने अपने दादा को श्रद्धांजलि दी, जबकि उनकी माँ नीता अंबानी उनके बगल में खड़ी थीं और उन्हें निर्देश दे रही थीं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

शादी में फ़िल्मी दुनिया से लेकर खेल जगत तक साथ ही बिज़नेस वर्ल्ड तक सभी मेहमानो अपनी शिरकत देते हुए नज़र आ रहे हैं। जिसमे कई तसवीरें भी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर भी इस बिग फैट वेडिंग की हर एक तस्वीर ने सबको घेरे हुआ हैं तो वही अब दूल्हे राजा की बारात भी दुल्हनिया के दरवाज़े दस्तक दे चुकी हैं। जिससे हाल ही में एक वीडियो समने आया हैं और ये वीडियो और किसी का नहीं बल्कि अनंत की माँ नीता अम्बानी का हैं जो बेटे की बारात में झूमती हुई देखी जा सकती हैं।

शादी से पहले सबके सामने ही रोमांटिक होते दिखे Anant-Radhika, देखें वीडियो!

बारात में दिल खोलकर नाची दूल्हे राजा की माँ

इस वायरल वीडियो के सामने आते ही इसने सोशल मीडिया पर कोहराम ही मचा डाला इस वीडियो में नीता अम्बानी के चेहरे पर बेटे की शादी का ग्लो साफ़ तौर पर देखा जा सकता हैं। साथ ही उनके चेहरे की ख़ुशी बता रही हैं कि वह कितनी ज़्यादा एक्साइटिड हैं।

 

Tags:

(इंडिया न्यूज़Anant AmbaniAnant Ambani and Radhika Merchant WeddingDhirubhai AmbaniIndia news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT