इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Gullak Season 2 Review in Hindi : ओटीटी प्लेटफॉर्म यानि सोनी लिव पर इन दिनों कई वेब सीरीजें रिलीज हो रही हैं। जहां द वायरल फीवर के नाम से शुरू हुई प्रोडक्शन कंपनी को सबसे आगे गिना जाता रहा है। सीरीज के कंटेंट के मामले में ये सबसे साफ है. जिसे आप अपने माता-पिता के साथ देख सकते हैं। ‘गुल्लक’ से पहले लॉकडाउन में रिलीज हुई सीरीज पंचायत ने अपना एक अलग लेवल सेट किया था, जिसे हर घर में कई बार देखा जा चुका है।
अब इस प्रोडक्शन कंपनी ने ‘गुल्लक’ का दूसरा सीजन भी रिलीज कर दिया है। फिल्मकार ने कथाकथन के लिए अपरंपरागत शैली में उनके जीवन के किस्सों का उपयोग किया है। बताया जाता है कि पहली ‘गुल्लक’ वेब सीरीज में जितना ठहराव था वो इसके दूसरे भाग में कहीं नजर नहीं आता है।
बताया जाता है कि वेब सीरीज निर्देशक पलाश वासवानी की ‘गुल्लक सीजन 2’ चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ गुदगुदाती है। यह वेब सीरीज मिश्रा परिवार के अपूर्ण रिश्तों और आकांक्षाओं की पड़ताल करती है। इस वेब सीरीज में 30 से 42 मिनट के पांच एपिसोड हैं। इस वेबसीरीज के निर्माता अरुणाभ कुमार, टीवीएफ क्रिएशंस हैं।
‘गुल्लक सीजन 2’ में कलाकार के रूप में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, हर्ष मयार, वैभव राज गुप्ता,साद बिलग्रामी, दीपक कुमार मिश्रा, अभिषेक झा, कीर्ति सिंहा, शिवांगी भदोरिया, शिवांगी जय पवार, संघ रत्ना , सुनीता राजभर व अन्य शामिल हैं।
यह कहानी बिजली विभाग में कार्यरत संतोष मिश्रा (जमील खान) के परिवार की। संतोष मिश्रा के परिवार में उनकी पत्नी (गीतांजलि कुलकर्णी) के अलावा बड़ा बेटा अनु मिश्रा (वैभव राजपुरोहित) और छोटा बेटा अमन मिश्रा (हर्ष मयार) है। अनु मिश्रा पढ़ाई में फिसड्डी हैं और शादी की उम्र हो जाने पर भी बेरोजगार हैं, जबकि अमन मिश्रा हाई स्कूल की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं।
इस वेबसीरीज में मध्यम वर्गीय परिवार अपने जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करते हुए एकजुट रहता है। इसमें गुदगुदी भी है। चीखना चिल्लाना भी है पर दिन की समाप्ति तक एक दूसरे के साथ हो जाते हैं। मां का प्यार भी व्यंग में डूबा हुआ है, लोग समझते हैं कि मां की झुनझुनाहट में भी बेपनाह मोहब्बत मिलती है। सीरीज में जीवन मूल्य भी है। तो वहीं नए मोबाइल फोन और डियो परफ्यूम की चाहत भी है। प्यार ,भावनाएं पुरानी यादें सब कुछ बहुत ही अच्छी तरीके से निर्देशक ने पिरोया है। कहीं कोई बनावट नहीं है। (Gullak Web Series Cast)
Also Read : The Book of Boba Fett Review स्टार वार्स महागाथा की नई कहानी में हैं ये कमिया
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…