इंडिया न्यूज, मुंबई:
Gully Boy Rapper MC Tod Fod Passes Away: बॉलीवुड की रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर गली बॉय और ‘इंडिया 91’ सॉन्ग को अपनी आवाज देने वाले सिंगर और रैपर (Gully Boy Rapper Dharmesh Parmar) धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़ फोड़ का निधन हो गया है। धर्मेश की मौत का कारण अभी पता नहीं चला है। धर्मेंश केवल 24 साल के थे। सोशल मीडिया के जरिए धर्मेश के निधन की जानकारी मिली है।
रणवीर और सिद्धांत ने सोशल मीडिया पर धर्मेश के निधन पर गहरा दुख जताया है। रणवीर (Ranveer Singh) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रैपर एमसी तोड़ फोड़ की तस्वीर शेयर की है जिन्होंने ‘गली बॉय’ के गाने ‘इंडिया 91’ गाने को अपनी आवाज दी थी।
इस तस्वीर के साथ रणवीर ने टूटे हुए दिल का इमोजी भी बनाया है। रणवीर के अलावा सिद्धांत चतुवेर्दी (Siddhant Chaturvedi) ने भी गुजराती रैपर धर्मेश परमार के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर दुख जताया है। इस बातचीत में दोनों एक दूसरे की म्यूजिक और परफॉर्मेंस के लिए तारीफ कर रहे थे।
उन्होंने लिखा, ‘फकढ भाई’ इसके साथ ही सिद्धांत ने टूटे हुए दिल का इमोटिकॉन भी लगाया है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि एमसी तोड़ फोड़ का निधन कैसे हुए है। वह मुंबई के एक हिप हॉप ग्रुप ‘स्वदेसी’ से जुड़े हुए थे। जोया अख्तर की फिल्म ‘इंडिया 91’ को उन्होंने अपनी आवाज दी थी। बताया जा रहा है कि रैपर के मौत के कारणों की अभी जांच चल रही है।
Read More: Brahmastra रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म की आखिरी शेड्यूल के लिए वाराणसी पहुंचे!
Read More: Tiger Shroff And Kriti Sanon Shares Ganapath Set Photo एक्टर्स ने दिखाई नाइट शूटिंग की झलक
Connect With Us : Twitter Facebook