इंडिया न्यूज, मुंबई:
Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Fame Actress Yamini Malhotra Bold Photo: टीवी के पॉपुलर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) में अहम रोल निभाने वाली यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) हालांकि शो को अलविदा कर दिया है। इस शो में शिवानी चव्हाण का किरदार निभाती थीं। सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपने हॉट और बोल्ड फोटोज से अपने जलवे दिखा रही हैं।

यामिनी असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं और आए दिन वो अपनी सेक्सी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस का हर अंदाज काफी कातिलाना लगता है।

यामिनी मल्होत्रा दिल्ली से हैं और पेशे से डॉक्टर हैं। पंजाबी फिल्मों में डेब्यू से पहले वह डेंटिस्ट के रूप में अपनी प्रैक्टिस करती थीं। उन्होंने खुद बताया था कि बचपन से उनका एक्टिंग की तरफ रुझान था। वहीं यामिनी मल्होत्रा को ‘दिल होना चाहिदा’, ‘मैं तेरी तू मेरा’ जैसी कई पंजाबी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

Also Read : Anupamaa Serial के खिलाफ ट्विटर पर हो रही बायकॉट करने मांग, मेकर्स पर फूटा फैंस का गुस्सा

Connect With Us : Twitter Facebook