ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Gurpreet Dio New Chief Vigilance Director: गुरप्रीत दिओ को नई चीफ विजिलेंस डायरेक्टर नियुक्त

Gurpreet Dio New Chief Vigilance Director: गुरप्रीत दिओ को नई चीफ विजिलेंस डायरेक्टर नियुक्त

BY: India News Editor • LAST UPDATED : March 25, 2022, 11:47 pm IST
ADVERTISEMENT
Gurpreet Dio New Chief Vigilance Director: गुरप्रीत दिओ को नई चीफ विजिलेंस डायरेक्टर नियुक्त

Gurpreet Dio New Chief Vigilance Director

Gurpreet Dio New Chief Vigilance Director

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़:
Gurpreet Dio New Chief Vigilance Director: पंजाब के सीएम भगवत मान द्वारा भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जारी किए गए नंबर के बाद इस नंबर पर शिकायतों आनी शुरू हो गई है। लेकिन इसके साथ अब विजिलेंस का काम भी बढ गया है। ऐसे में अब सूबा सरकार ने आने वाली शिकायतों के निपटारे की जिम्मेदारी विजिलेंस विभाग को देने की तैयारी चल रही है। पहले विजिलेंस अपने पास आने वाली शिकायतों की पड़ताल करने के बाद घूस मांगने वाले कर्मचारियों और उनके गुर्गों को पकडती थी।

लेकिन अब विभाग को ऐसी शिकायतें ज्यादा संख्या में अपने की उम्मीद है। इसलिए ऐसी शिकायतों के निपटारे के लिए विजिलेंस विंग को और मजबूत किया जा रहा है। जांच के लिए एक टीम बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि इसे लेकर कोई अधिकारिक निर्देश जारी नहीं हुए हैं, लेकिन विभागके अधिकारियों का कहना है कि शिकायतों की जांच की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाएगी।

गुरप्रीत दिओ होंगी नई चीफ विजिलेंस डायरेक्टर

पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी करके एडजीपी गुरप्रीत दिओ को चीफ विजिलेंस डायरेक्टर लगा दिया है। वह ईश्वर सिंह का स्थान लेंगी। दिओ को काफी सख्त आफिसरों में गिना जाता है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि सीएम भगवंत मान की सरकार में ऐसे अधिकारियों को बेहतरीन पोस्टों पर लगाया जाएगा। ताकि ऐसे अधिकारी बिना किसी के दबाव में आए लोगों से जुडी शिकायतों का निपटरा कर सकें।

तीन आईपीएस अधिकारी बदले

पंजाब सरकार ने तीन आइपीएस अधिकारियों के तबादला निर्देश जारी किए हैं। सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों में प्रमोद कुमार को स्पेशल डीजीपी इंटेलिजेंस पंजाब, एसएस श्रीवास्तव को एडीजीपी इंटेलिजेंस पंजाब, अमरदीप सिंह राय को एडीजीपी ट्रैफिक लगाया है।

Read More: Bhagwant Mann Cabinet Decision : पंजाब में भरे जाएंगे 25 हजार खाली पद

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT