India News (इंडिया न्यूज़), Gyanvapi ASI Report: वाराणसी ज्ञानवापी परिसर की एएसआई सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को लेकर बुधवार को जिला कोर्ट सुनवाई करेगी। बता दें कि मंगलवार को एएसआई के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की वैज्ञानिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के जमा करने को लेकर मंगलवार को अदालत से तीन सप्ताह का और अधिक समय मांगा गया था। जिस पर अदालत ने अगली सुनवाई 29 नवंबर की तारीख तय की।
अदालत ने दिया था 29 नवंबर का समय
पूरे मामले पर हिंदु पक्ष के अधिवक्ता मोहन यादव ने बताया कि वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए एएसआई को 28 नवंबर तक का समय दिया था, लेकिन कल यानि मंगलवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने 3 सप्ताह का और समय मांगा। जिस पर आदलत ने समय विस्तार के अनुरोध के लिए 29 नवंबर की तिथी दी है।
एएसआई ने मंगलवार को दिए अपने आवेदन में कहा कि उसके विशेषज्ञ पुरातत्वविदों, पुरालेखविदों, भूभौतिकी विशेषज्ञों, सर्वेक्षणकर्ताओं, आदि द्वारा एकत्र किए गए विभिन्न प्रकार के आंकड़ों को जुटाने की दिशा में का किया जा रहा हैं।
क्या है मामला
ज्ञानवापी मामले को लेकर हिन्दू पक्ष का दावा है कि इसके नीचे 100 फीट ऊंचा आदि विश्वेश्वर का स्वयंभू ज्योतिर्लिंग है और भगवान विश्वेश्वर की नियमित पूजा के इंतजाम भी किए जाएं। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को लेकर चल रहा मामला यह है कि हिन्दू पक्ष की मांग है कि पूरा ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपा जाए और मुस्लिमों का प्रवेश ज्ञानवापी में बैन किया जाए। इसके साथ ही हिंदू पक्ष का कहना है कि मस्जिद के गुंबद को भी ध्वस्त किया जाए।
यह भी पढ़ेंः-
- Saudi Arabia Work Visa: सऊदी में वर्किंग वीजा पर आया बड़ा बदलाव, नए नियम के तहत भारत को होगा…
- Noida International Airport: एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की आज समीक्षा करेंगे PM Modi, जानें एयरपोर्ट बनने से होन वाले फायदे