India News (इंडिया न्यूज़ ),HAL Recruitment: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL Recruitment) ने अपने रिक्त पदों के लिए मैनेजमेंट ट्रेनी और डिजाइन ट्रेनी की 185 पदों पर भर्तियां निकाली है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अगस्त 2023 तक है। इसके अलावा बात अगर भर्तियों के विवरण की करें तो, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) और डिजाइन ट्रेनी (डीटी) पदों के लिए कुल 185 रिक्तियां जारी की गई हैं। 185 रिक्तियों में से 95 रिक्तियां मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) के लिए घोषित की गई हैं और बाकी 90 पद डिजाइन ट्रेनी (डीटी) के लिए हैं।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से जारी निर्देश के अनुसार मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) और डिजाइन ट्रेनी (डीटी) के लिए आवेदन शुल्क एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। जबकि अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
वहीं बात अगर आयु-सीमा की करें तो, एचएएल एमटी, डीटी भर्ती के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु-सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी ।
जारी निर्देश के अनुसार इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।
वहीं बात अगर चयन प्रक्रिया की करें तो हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से बताया गया है कि, चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा / साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जिसमें सामान्य जागरुकता ,अंग्रेजी आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा के लिए 85% वेटेज अंक एवं साक्षात्कार के लिए 15 % वेटेज अंक तय किए गए हैं।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पंडित…
India News (इंडिया न्यूज),PKL-11:आशू मलिक (17 अंक) के बेहतरीन खेल की बदौलत दबंग दिल्ली केसी…
India News (इंडिया न्यूज), PKL-11:नोएडा, 12 नवंबर। रेड मशीन अर्जुन देसवाल (19) के सीजन के चौथे…
Explosion At Indian Oil Plant In Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में इंडियन ऑयल रिफाइनरी…
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 21 नवंबर, 2024 तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में एक दिलचस्प घटना सामने आई…