रविंद्र मलिक, चंडीगढ़:
Har Khet Healthy Khet Mobile App Launched: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा द्वारा आज यहां ह्यहर खेत- स्वस्थ खेतह्ण मोबाइल-एप लांच की गई। इस अवसर पर विभाग के महानिदेशक डॉ. हरदीप सिंह समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने “हर खेत-स्वस्थ खेत” अभियान के तहत इस अवसर पर मिट्टी का नमूना एकत्रित करने की विधि सिखाने वाली पुस्तक का भी विमोचन किया। डॉ. सुमिता मिश्रा ने मोबाइल-एप को लांच करने के बाद जानकारी दी कि इस एप के माध्यम से किसान-सहायक को मिट्टी का नमूना लेने में सहायता मिलेगी, इससे किला नंबर/खसरा नंबर की जानकारी लेने में आसानी होगी।
उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से किसान-सहायक जिस खेत से मिट्टी का नमूना लेगा, उसकी सारी जानकारी इस एप में भरेगा। इससे किसानों को उनकी मिट्टी के रसायनों की सटीक सूचना मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत प्रथम चरण में वित्त वर्ष 2021-22 में 49 ब्लॉकों के लिए मिट्टी के 25 लाख नमूने लेने व उनका परीक्षण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा ह्यहर खेत-स्वस्थ खेतह्ण अभियान पर करीब 68.73 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।
Army Women Officer सेना ने 39 महिला अफसरों को दिया स्थायी कमीशन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.