Haryanvi Dancer Sapna Choudhary

Haryanvi Dancer Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जिसके पीछे उनकी मेहनत और संघर्ष है। सपना का बचपन भी मुश्किलों से भरा रहा है। शख्स’ तो खुदा ने हम सबको बना दिया, ‘शख्सित’ खुद से बनाओ तो कुछ बात बने…ये कहावत हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पर बहुत फिट बैठती है क्योंकि आज जो पर्सनैलिटी है वो उन्होंने खुद कमाई है वरना वो भी हमारी और आपकी तरह एक नॉर्मल इंसान होती। सपना चौधरी को देसी क्वीन बनने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े। उनके इस सफर में बहुत कठिनाईयां सामने आईं। लेकिन उनके पास था हौसला और जिद्द कभी ना हार मानने की। यही कारण रहा कि आज उन पर हंसने वाले लोग वहीं के वहीं रह गए लेकिन सपना अपने सपनों के पंख लेकर आसमान में उड़ गईं।

Read More: Bhojpuri Song Akhiri Vidai : रिलीज हुआ नील कमल सिंह का दर्द भरा गाना आखिरी विदाई

सपना चौधरी ने अपने लिए एक अलग जगह बनाई जहां वो और उनके फैंस रहते हैं। वैसे सपना चौधरी ने अपने कई इंटरव्यू में उस मुश्किल दौर और संघर्ष का जिक्र किया। जिससे वह गुजरी थीं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि सपना ने जब इस फील्ड में कदम रखा तो सबसे पहले किस गाने पर डांस किया। एक इंटरव्यू (Sapna Choudhary Interview) में इस बात का जिक्र करते हुए सपना चौधरी ने कहा कि ‘मेरा डोल कुएं में लटके’ (Mera Dol Kuye Mein Latke) से सॉ़न्ग पर उन्होंने सबसे पहले डांस किया था।

 

Sapna Choudhary

सपना चौधरी ने बताया कि उस दौरान हरियाणा में आर्केस्ट्रा बजा करते थे। जिसमें लड़कियां फुल बैकलेस लहंगा पहन डांस किया करती थीं। मालूम हो सपना चौधरी ने 13 साल की उम्र से ही डांस करना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया था। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। सपना कहती हैं कि वो नाइट शोज करती थीं ऐसे में लड़के उनके बारे में उल्टी-सीधी बातें भी करते थें। ऐसे में सपना उनकी खूब पिटाई किया करती थीं।

Haryanvi Dancer Sapna Choudhary

Read More: Bhojpuri Song Dream Mein Entry : वैलेंटाइन्स वीक में खेसारी और अक्षरा की धमाकेदार शुरूआत

Read More: Bhojpuri Actress Neha Malik : एक्ट्रेस नेहा मलिक की हॉट तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने

Connect Us : Twitter Facebook