ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Healthy Cake Recipe: अब केक खाने से नही बढ़ेगा वजन, ट्राई करें ये रागी चॉकलेट केक

Healthy Cake Recipe: अब केक खाने से नही बढ़ेगा वजन, ट्राई करें ये रागी चॉकलेट केक

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : November 5, 2022, 6:01 pm IST
ADVERTISEMENT
Healthy Cake Recipe: अब केक खाने से नही बढ़ेगा वजन, ट्राई करें ये रागी चॉकलेट केक
इस खबर को पढ़कर खुश हो जाइए क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बहुत ही हेल्दी और टेस्टी केक की रेसिपी जिसे खा कर आपका वजन बिल्कुल नहीं बढ़ता, आज हम आपको बताने जा रहे हैं रागी के आटे से बनने वाला चॉकलेट केक रागी का आटा अक्सर वो लोग खाते हैं जो वजन कम करने वाली डाइट फॉलो करते हैं ऐसे में चलिए आपको बताते हैं रागी चॉकलेट केक की रेसिपी-
रागी चॉकलेट केक की सामग्री

1.100 ग्राम मिश्रित डार्क चॉकलेट

2.2 अंडे

3.1/2 कप ब्राउन शुगर या स्टीविया

4.1/2 कप पिघला हुआ मक्खन

5.1/2 कप रागी का आटा

6.1/2 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर

Eggless Ragi Banana Chocolate Cake Recipe - From Archana's Kitchen Rich Chocolate  Cake Mix by Archana's Kitchen

 

रागी चॉकलेट केक बनाने की रेसिपी

1.रागी चॉकलेट केक बनाने से पहले ओवन को 100 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट कर लें।

2.कंपाउंड चॉकलेट को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें और डबल बॉयलर में पिघला लें इसे एक तरफ रख दें और पूरी तरह से ठंडा होने दें।

3.एक बाउल में अंडों को हल्का और फूलने तक फेंटें एक बार में चीनी, एक चम्मच डालें और अच्छी तरह मिलाने तक फेंटते रहें।

4.पिघली हुई चॉकलेट को पिघले हुए मक्खन के साथ मिलाकर अच्छी तरह मिला लें इसे अंडे और चीनी के मिश्रण में डालें और अच्छी तरह फेंटें।

5.रागी का आटा और बेकिंग पाउडर एक साथ छान लें जब तक आप इसे फोल्ड करना जारी रखते हैं, तब तक  मिश्रण में एक बार में एक चम्मच डालें और देखे कि कोई गांठ न छूटें।

6.अब एक छोटे बेकिंग टिन में ट्रांसफर करें ओवन में 150 डिग्री सेल्सियस पर 15 मिनट के लिए बेक करें।

7.ओवन से निकालें और एक प्लेट पर डिमोल्ड करने से पहले इसे थोड़ा ठंडा होने दें।

सूचना- आप मक्खन को तेल (Refined oil) से बदल सकते हैं और अपनी आवश्यकता के अनुसार चीनी की मात्रा को कम्बाइन कर सकते हैं, इसे किसी ताजी क्रीम के साथ गरमागरम परोसें या इसको एंजॉय करें।

Tags:

Cake Recipe

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT