Heroin Worth Rs 125 Crore Seized


इंडिया न्यूज, मुंबई

मुंबई में जारी क्रूज ड्रग्स पार्टी केस के बीच ही एक और ड्रग का मामला सामने आया है। जी हां! राजस्व खुफिया निदेशालय (ऊफक) की टीम ने मुंबई पोर्ट पर छापा मारा है, जहां कंटेनर से 25 किलो हेरोइन बरामद हुई। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 125 करोड़ रुपए है। इस मामले में अभी तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई यूनिट ने इस छापेमारी के बाद जयेश सांघवी (62) को गिरफ्तार किया है। सांघवी पर आरोप है कि वे ईरान से मूंगफली के तेल की एक खेप में हेरोइन को छिपाकर मुंबई लाए थे। बताया गया है कि ईरान से आए कंटेनर को पकड़ा गया जिसमें यह ड्रग बरामद हुई। फिलहाल आरोपी सांघवी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट ने उसे 11 अक्टूबर तक डीआरआई हिरासत में भेज दिया है।
(Heroin Worth Rs 125 Crore Seized)
Connect With Us : Twitter Facebook