इंडिया न्यूज, मुंबई: 
Himanshi Khurana Maldives Photo: पंजाबी सिनेमा की ऐश्वर्या राय और ‘बिग बॉस 13’ की चर्चित कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) इन दिनों अपने अंदाज को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। हिमांशी खुराना काम से दूरी बनाते हुए मालदीव में छुट्टियां (Maldives Vacation Photos) बिता रही हैं। हालांकि इस बीच वह फैंस से भी जड़ने का मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में हिमांशी खुराना ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पूल में चिल करती दिखाई दे रही हैं।

इन फोटोज में हिमांशी खुराना का अनदेखा अवतार देखने को मिला। इतना ही नहीं, फोटोज में एक्ट्रेस ने अपने पीठ पर बना टैटू भी फ्लॉन्ट किया। वहीं हिमांशी खुराना अपनी एक फोटो में पूल में चिल करती नजर आईं। एक्ट्रेस पूरी तरह से मालदीव के मौसम का लुत्फ उठाती नजर आईं। हिमांशी खुराना की इन तस्वीरों में बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अवतार देखने को मिला। फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि उनका यह अवतार पहले शायद ही देखने को मिला हो।

हिमांशी खुराना ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर कीं। एक्ट्रेस ने फोटोज को पोस्ट करते हुए लिखा, “पृथ्वी पर कहीं भी स्वर्ग नहीं है। लेकिन इसके टुकड़े जरूर हैं।” हिमांशी खुराना अपनी इन तस्वीरों में पीठ पर बना टैटू भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं। बता दें कि इस टैटू में हिमांशी खुराना ने लिखवाया था, “मेड बाय मॉम एंड डैड।” हिमांशी खुराना का यह अनदेखा अंदाज देख फैंस भी कायल नजर आए।

बता दें कि एक्ट्रेस की फोटोज पर लाइक्स मिल रहे हैं। हिमांशी खुराना की तस्वीरों को देखने के बाद फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए भी नहीं थके। एक यूजर ने उनकी फोटो पर कमेंट किया, “ऐसा लग रहा है कि आप सीधा परियों की दुनिया से आई हैं।” तो वहीं दूसरी यूजर ने लिखा, “ब्यूटीफुल खुराना।” हिमांशी खुराना कुछ दिनों पहले ‘छल्ला’ सॉन्ग में नजर आई थीं। इस गाने में उनके साथ दिलराज ग्रेवाल ने भी धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

Read More: Gurmeet Choudhary And Debina Welcome Daughter At Home गुब्बारों और केक के साथ किया बेटी का स्वागत

Read More: Bade Ache Lagte Hain 2 में होगी साक्षी तंवर की एंट्री, जल्द शूटिंग करेंगी शुरू

Read More: Hrithik Roshan And Saba Azad partied with Sussanne Khan गोवा में ऋतिक रोशन-सबा आजाद ने की सुजैन खान-अर्सलान गोनी के साथ पार्टी

Read More: Tejashwi Prakash Buys Audi Q7 पूजा के बाद बॉयफ्रेंड के साथ निकली राइड पर

Connect Us : Twitter Facebook