इंडिया न्यूज, इंदौर।
Hobby Of Bike Made A Thief : महंगे शौक अक्सर लोगों को गलत राह पर चलने के लिए मजबूर कर देती है। लोगों को दूसरों की देखा-देखी करने पर इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है। यही हाल इंदौर के एक स्कूली छात्र के साथ हुआ। उसके महंगे शौक ने उसे बाइक चोर बना दिया। वजह सिर्फ इतनी थी कि उसके दोस्त महंगी बाइक से स्कूल जाते थे और उसके पास बाइक नहीं थी। इस कमी को पूरा करने के लिए उसने दो बाइक चुरा ली।
पलासिया थाना पुलिस ने ऐसे ही नाबालिग एक छात्र को वाहन चोरी के मामले गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्र कक्षा नौवीं का छात्र है और वह सूरज नगर में अपने नानी के पास रहता है। उसके पिता प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी करते हैं इस कारण आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। जिस स्कूल में छात्र पढ़ता है वहां उसके दोस्त महंगी गाड़ियों से स्कूल आते थे। जबकि छात्र के पास बाइक नहीं थी।
उसके दोस्त उसके इर्दगिर्द बाइक घुमा कर उसे चिढ़ाते थे। इससे चिढ़ कर उसके मन में बाइक चोरी का ख्याल आया और एक दिन टेलीफोन नगर से एक बाइक चुरा ली। अगले दिन वह स्कूल पहुंचा और दोस्तों से कहा कि पिता ने बाइक दिला दी है। इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से घूमने गया और बाइक के साथ फोटो भी खिंचवाया। इसी दौरान बाइक खराब हो गई तो एक गैरेज पर पहुंचा। Hobby Of Bike Made A Thief
गैरेज वाले ने जब बाइक के बारे में पूछा तो वह घबरा गया और बाइक वहीं छोड़कर भाग गया। इसके बाद फिर से टेलीफोन नगर पहुंचा और एक एक्टिवा चुरा ली। इससे स्कूल जाने लगा। स्कूटी मालिक और बाइक मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करायी। इसके बाद पुलिस आरोपी छात्र को सूरज नगर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दो गाड़ियां चुरा चुका है।
Also Read : Online Business Ideas for 2021 ऑनलाइन बिजनेस करके कमा सकते हैं लाखों
Connect With Us : Twitter | Facebook
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…