इंडिया न्‍यूज। यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) की जोड़ी जल्‍द ही पंजाबी तड़का पेश करने जा रही है। दोनों एक साथ डिजाइनर (Designer) नाम से एक म्‍यूजिक ट्रैक पेश करने वाले हैं। डिजाइनर 19 मई को रिलीज़ होगा। इसके साथ ही इसमें दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) की भी अहम भूमिका है।

ऐसा रखा एलबम का नाम डिजाइनर

हनी सिंह और गुरु रंधावा का म्‍यूजिक ट्रैक 19 मई को रिलीज होने जा रहा है। आखिरकार सभी जानना चाहते हैं कि इसका नाम डिजाइनर कैसे पड़ा। डिजाइनर के म्यूजिक वीडियो में फैंस दिव्या खोसला कुमार को फीमेल लीड के तौर पर भी देखेंगे। हमें पता चला है कि हनी सिंह और गुरु की जोड़ी ने ही काफी सोच विचार के बाद इसका नाम डिजाइनर इसलिए रखा क्‍योंकि यह यूनिक है।

ये भी पढ़ें : पंजाबी फि‍ल्‍म काले कच्छियां वाले में लगेगा कॉमेडी का तड़का

इंस्‍टाग्राम पर फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया

गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डिजाइनर का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया। कैप्शन में उन्होंने बताया कि शो स्टॉपर्स यहां शो शुरू करने के लिए हैं। उसके बाद, उन्होंने खुलासा किया कि यह ट्रैक 19 मई, 2022 को रिलीज़ होगा। पोस्टर मोनोक्रोम है और इसमें तीनों कलाकारों के फोटो हैं।

ये भी पढ़ें : दिव्‍या दत्‍ता ने पंजाबी फि‍ल्‍म मां में किरदार को जीवंत कर दिया

डिजाइनर के टीजर का है इंतजार

यो यो हनी सिंह और गुरु रंधावा की जोड़ी ने सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा है। आखिरकार इस म्‍यूजिक एलबम में क्‍या खास होगा। अब प्रशंसक म्‍यूजिक ट्रैक के साथ साथ टीज़र के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बता दें कि निर्माताओं के डिज़ाइनर 19 मई 2022 को टी-सीरीज़ के बैनर तले रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़ें : बॉक्‍स आफि‍स पर पंजाबी फि‍ल्‍म मां की दमदार एंट्री पहले दिन जानिए कितने करोड़ कमाए

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube