Accident In Ahmedabad
इंडिया न्यूज, अहमदाबाद:

गुजरात के अहमदाबाद में आज सुबह सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा जिले के वलाना गांव में हुआ जब वैन और टैंकर के बीच भिडंÞत हो गई। पुलिसकर्मियों ने बताया कि हादसा सुबह करीब पांच बजे वतामन को भावनगर से जोड़ने वाली सड़क पर हुई।

बताया जाता है कि वैन में 8 लोग सवार थे। ये सभी आणंद जिले के खंभात जा रहे थे। वैन को गलत साइड पर चलाया जा रहा था, वलाना गांव के पास एक टैंकर ने वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल थे। घायलों अस्पताल ले जाया गया लेकिन एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वैन से शव निकालने में घंटों लग गए। घायलों का इलाज खंभात के एक अस्पताल में चल रहा है।

Also Read : Priyanka Gandhi ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, लखीमपुर हिंसा के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग

Connect With Us:-  Twitter Facebook