How Lemon Water Reduce Fat: बढ़ते वजन को कम करने के लिए लोग कई तरह के प्रयोग अपने शरीर पर करते हैं। कई लोग मोटापा कम करने के लिए जिम का सहारा लेते हैं तो कई लोग महंगी और शरीर को नुकसान देने वाली दवाईयों का। कई लोग वजन कम करने के लिए अत्याधिक पानी पीने की भी सलाह देते हैं जिसके रिजल्ट तो मिलते हैं लेकिन उतने नहीं जितने मिलने चाहिए। यहीं पर अगर पानी में नींबू मिलाया जाए और उसके बेहतरीन फायदे देखने को मिलेंगे और वजन बहुत जल्द कम होगा। नींबू की मदद काफी वजन कम किया जा सकता है।
वजन कम करने के लिए रोजना एक गिलास नींबू पानी पीना चाहिए। एक गिलास नींबू पानी में 6 कैलोरी होती है जो कि संतरे या सेब के जूस के मुकाबले बहुत कम होती है। कम कैलोरी लेने से वजन का कम होना लाजमी है। आप जूस पीने की बजाय रोजाना एक गिलास नींबू पानी जरुर पीएं इसके आपको बेहतर रिजल्द देखने को मिलेंगे।
नींबू पानी मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में काफी सहायक होता है। वहीं अगर पानी को हल्का सा गर्म करके नींबू डाल दिया जाए तो इसका फायदा डबल हो जाता है। इससे मेटाबॉलिज्म काफी बेहतर होने लगता है जो कि कैलोरी बर्न करने में काफी सहायक होता है। जब कैलोरी बर्न होगी तो वजन भी बहुत जल्द गिरने लगेगा।
तरह-तरह का खाना खाने से वजन बहुत जल्दी बढ़ने लगता है। कुछ लोगों को बार-बार भूख लगती है जिस कारण वे बाहर का बना खाया या फास्ट फूड्स ज्यादा खाने लगते हैं क्योंकि वे अपनी भूख पर कंट्रोल नहीं कर पाते। भूख को कंट्रोल में रखने के लिए नींबू पानी पीएं। नींबू पानी पीने से भूख कम लगती है, जिस कारण ओवर डायटिंग से बच जाते हैं और वजन सामान्य रहता है।
नींबू में काफी एसिड होता है जो कि नुकसान तो नहीं पहुंचाता लेकिन फायदे बहुत देता है। नींबू पेट की कई बीमारियों को ठीक करता है। यह पेट के अल्सर और क्रैंप्स जैसी परेशानियों को दूर भगाता है। नींबू पानी पाचन तंत्र को भी सही करता है। पाचन तंत्र ठीक होने का मतलब खाना जल्द पचना। खाना जल्द पचने से वजन भी घटने लगता है।
Also Read:Walnut Benefits घुटने में दर्द से हैं परेशान, तो रोजाना करें एक से दो अखरोट का सेवन
नींबू पानी शरीर के विषैले पदार्थों को बाहर का रास्ता दिखाता है। जिससे पेट साफ रहता है। पेट साफ होने से शरीर के अंदर पनपने वाली छोटी-मोटी बीमारियां भी दूर भागती हैं।
नींबू पानी के वैसे तो कई गुणकारी फायदे हैं लेकिन जब हलके गर्म पानी में नींबू के साथ शहद को मिला लिया जाए तो इसके फायदे और भी डबल हो जाते हैं। शहद मिलाकर नींबू पानी पीने से सर्दी व फ्लू जैसी बीमारियां होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।
जब उसका पति मज़ाक में पूछता है कि क्या वह मशहूर "डॉली चायवाला" बनने की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi HC: दिल्ली हाईकोर्ट ने 2000 में हुई एक व्यक्ति की मौत…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में सर्दी ने अपनी पकड़ मजबूत…
India News (इंडिया न्यूज), Basti News: UP में पुलिस वाले मुंह से ठांय ठांय की आवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Explosion in Shop: गया के टिल्हा धर्मशाला के समीप स्थित एक…
Common Indian Password: आधुनिकता में लोग पासवर्ड को सबसे अधिक तरजीह देते हैं। हाल ही…