(How To Arranged Winter Clothes)
How To Arranged Winter Clothes : सर्दियों का मौसम आ गया है। एैसे में हम अपने स्टोर किए हुए कपड़ों को निकाल रहें है। लेकिन इसके लिए हमें अपनी अलमारी में जगह बनानी पड़ती है। अधिकतर लोगों की ये समस्या होती है कि सर्दियों के कपड़े आसानी से वार्डरोब का हिस्सा बनाने के लिए उन्हें पूरी अलमारी जमानी पड़ती है।
सर्दियों के कपड़े जगह ज्यादा लेते हैं और अलमारी में अगर ठीक से उन्हें ना रखा जाए तो अलमारी काफी तितर-बितर हो सकती है। आज हम आपको कुछ एैसे टिप्स बताएंगे जिससे आपको अपने कपड़ों के लिए अलमारी में जगह बनाना आसान हो जाएगा।
हैंगर का इस्तेमाल करने से काफी स्पेस बचती है, लेकिन कई कपड़ों की स्लीव्स इतनी लंबी होती हैं कि नीचे के सेक्शन में कुछ भी स्टोर करने में समस्या होती है। ऐसे में आप हैंगर का इस्तेमाल करते समय स्लीव्स को फोल्ड कर सकते हैं
अगर आप अपनी विंटर ड्रेस स्टोर कर रही हैं तो बहुत लंबी है तो दो पेपर क्लिप की मदद से उसे फोल्ड कर हैंग में टांग सकती हैं। ऐसे में ज्यादा स्पेस भी नहीं लगेगी और अलमारी के नीचे के सेक्शन में आप चीजों को स्टोर भी कर पाएंगी।
विंटर के कपड़ों जैसे स्वेटर आदि में बहुत ही जल्दी रोएं निकलते हैं और ये गलती लोग कर बैठते हैं कि उन्हें पुराने कपड़ों के साथ अलमारी में रख देते हैं। ऐसा ना करें। विंटर के कपड़ों को अलमारी में ड्राई और साफ जगह पर रखना चाहिए और पुराने कपड़ों में ह्यूमिडिटी सोखने की क्षमता बढ़ जाती है।
ऐसे में अगर आप पुराने कपड़ों के साथ सर्दियों के कपड़ों को अलमारी में रखेंगे तो इनके साथ भी यही खतरा होगा। स्वेटर आदि में अगर ज्यादा ह्यूमिडिटी आए तो इनमें रोएं बनने की समस्या बढ़ जाती है।
अगर आपकी अलमारी बड़ी नहीं है और इसमें बहुत ज्यादा सामान नहीं आ सकता है तो सर्दियों के जैकेट आदि स्टोर करने के लिए आप डोर हुक्स का इस्तेमाल करें। डोर हुक्स आप अपने कमरे के दरवाजे के पीछे भी लगा सकते हैं और इसमें हैंगर की मदद से कोट्स टांग सकते हैं। ये तरीका कोट्स को सुरक्षित भी रखेगा और अलमारी में आपकी स्पेस भी बचाएगा।
अगर आपके पास आपकी अलमारी में कई सारे शेल्फ नहीं हैं तो आप कपड़ों को अलग-अलग करने के लिए कॉटन बैग्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये तरीका काफी आसान भी है और इससे आप एक बार में एक ही शेल्फ में कई अलग-अलग तरह के कपड़े स्टोर कर पाएंगी। कॉटन बैग्स में आप इन्हें फोल्ड और स्टैक करके रखें।
अधिकतर घरों में अलमारियों में बहुत सारे सेक्शन नहीं होते हैं और ऐसे में अगर आप जल्दबाजी में हैं तो एक-एक कर आउटफिट को पेयर करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आप स्टोर ही इस तरह से करें ताकि समय और जगह दोनों बचें जैसे किस स्वेटर के साथ कैसा स्कार्फ और कैसी जीन्स जाएगी वो एक ही साथ एक हैंगर में स्टोर करें। इस तरह से आप अपने विंटर के कपड़ों को मैनेज कर पाएंगे।
Read Also : Side Effects Of Air Pollution सावधान! बच्चों पर भारी वायु प्रदूषण, भारत को चेतावनी
READ ALSO: Engagement Ring: सगाई की रिंग खरिदते समय याद रखें ये बातें
Connect With Us : Twitter Facebook
(How To Arranged Winter Clothes)
Rakesh Roshan ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म पर दिया चौंकाने वाला अपडेट, अब Krrish…
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…