How to Make Health by Consuming Papaya : पपीता एक ऐसा फल है। यह साल के हर मौसम में मिलता है। इस फल के बहुत फायदे होते हैं। घर के बड़े-बूढ़े भी अकसर पपीते खाने की सलाह देते हैं। यह फल पेट से जुड़ी दिक्कतों के साथ-साथ स्किन से जुड़ी परेशानियों को भी दूर करता है। अगर आपके होंठों में झुर्रियां हैं तो पपीते का सेवन करें। पपीता कब्ज, ब्लोटिंग और पेट की अन्य समस्याएं दूर करने के साथ ही झुर्रियों को भी दूर करता है।
READ ALSO : What to do to Avoid Cold in Winter सर्दी में ठंड से बचने के लिए क्या करे उपाय
इसके अलावा पपीते को एक कटोरे में पीस लें और उसमें थोड़ा सा शहद मिला लें। इसके बाद आपका पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगा, जिसे को आधे घंटे तक होंठों पर लगाए रहें। फिर पानी से धुल लें। कुछ ही दिनों में आपके होंठों की झुर्रियां गायब हो जाएंगी और आपके होठ गुलाब के पंखुड़ियों की तरह खूबसूरत हो जाएंगे।
यह कोलेस्ट्रॉल कम करता है How to Make Health by Consuming Papaya
पपीता कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। इसमे विटामिन सी और एंटीआॅक्सीडेंट्स से भी भरपूर मात्रा होता है। इसमें प्रचुर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है। जिसके चलते यह कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में काफी असरदार है।
यह रोग प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ाता है How to Make Health by Consuming Papaya
पपीते में रोग प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ाने की क्षमता होती है। यह शरीर में आवश्यक विटामिन सी की मांग पूरी करता है। अगर आप नियमति पपीते का सेवन करते हैं। तो आपके बीमार होने की आशंका काफी कम हो जाएगी।
पपीते का सेवन करने से बढ़ती है आंखों की रोशनी How to Make Health by Consuming Papaya
पपीते का सेवन करने से आंखो की रोशनी बढ़ती है। अगर आप नियमित तौर पर पपीते का सेवन करते हैं तो आपके आंखों की रोशनी तो बढ़ेगी ही, क्योंकि इसमें विटामिन ए पर्याप्त मात्रा में मिलता है।
पपीता इंफेक्शन से करता है बचाव How to Make Health by Consuming Papaya
पपीता कई फंगल इंफेक्शन्स से लड़ने में भी मददगार माना जाता है। यह आंतों के कीड़ों को मारने के लिए भी जाना जाता है, जो कई संक्रमणों और जटिलताओं का कारण बनता है। इसलिए गर्मियों में इस फल का सेवन आपकी बॉडी को ठंडा रखता है।
पपीते का सेवन करने से घटता है वजन How to Make Health by Consuming Papaya
पपीते का सेवन करने से अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में पपीते को जरूर शामिल करें। पपीते में मौजूद फाइबर्स वजन घटाने में मददगार होते हैं।
पपीता डाइजेशन सिस्टम दुरुस्त रखता है How to Make Health by Consuming Papaya
नियमित पपीते का सेवन डाइजेशन सिस्टम को दुरुस्त रखता है। पपीते में कई पाचक एंजजाइम्स के साथ ही इसमें कई डाइट्री फाइबर्स भी होते हैं। जिसकी वजह से पाचन क्रिया सही रहती है।
पपीता चमकदार स्किन पाने में मददगार How to Make Health by Consuming Papaya
पपीता आपकी त्वचा को युवा और हेल्दी बनाता है। फलों में मौजूद एंटीआॅक्सिडेंट अत्यधिक मुक्त कणों को बेअसर करने के लिए जिम्मेदार होते हैं, जो त्वचा को नुकसान, सैगिंग और झुर्रियों का कारण बनते हैं। लाइकोपीन और विटामिन सी से भरपूर, पपीता उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में भी मदद करता है।
पपीता कब्ज का इलाज करता है How to Make Health by Consuming Papaya
पपीता डाइजेशन में मदद करता है और आपका पेट साफ करता है। फल में विटामिन सी, फोलेट और विटामिन ई होता है, जो पेट में टॉनिक बनाता है और गति बीमारी को कम करता है।
पपीता कैंसर के खतरे को करता है कम How to Make Health by Consuming Papaya
पपीते में लाइकोपीन होता है। जो कैंसर के खतरे को कम कर सकता है। ऐसा माना जाता है कि पपीता कैंसर से लड़ने में मदद करता ह। यह फल उन लोगों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है, जिनका कैंसर का इलाज चल रहा है।
How to Make Health by Consuming Papaya
READ ALSO : what to Eat in Winter सर्दियों में किन चीजों का सेवन करें
Connect With Us : Twitter Facebook