संबंधित खबरें
Delhi Railway News: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कोहरे के कारण इतने दिन तक बंद रहेंगी दिल्ली-हरियाणा की 6 ईएमयू ट्रेनें
UP By-Election Results 2024 live: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, नसीम सोलंकी की जीत तय
Bihar Bypolls Result 2024 Live: बिहार की 4 सीटों पर मतगणना शुरू! सुरक्षा पर प्रशासन की कड़ी निगरानी
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति तो झारखंड में JMM गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर, जानें कौन कितने सीट पर आगे
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
How to Make Maggi Vegetable Soup : आपके बच्चों या घर के अन्य सदस्यों को भूख लगी हो तो झटपट से मैग्गी वेजिटेबल सूप बनाएं, यदि आप डाइटिंग पर हैं तो भी आपके लिए यह बहुत ही फायदेमंद है। मैगी वेजिटेबल सूप बनाने के लिए हम शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, अदरक, लहसुन और फूलगोभी का इस्तेमाल करेंगे, मसालों में हम केवल हल्दी, नमक, देगी मिर्च और मैगी मसाला का ही इस्तेमाल करेंगे साथ ही इसमें किसी भी तरह की सॉस का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
तेल : 2 चम्मच
लहसुन : 2 (बारीक)
प्याज : 1
हरी मिर्च : 2(कटी हुई)
गाजर : 2
मटर : 1/2 कप
हरा प्याज : 2-3 (कटी हुई)
कैप्सिकम : 1/2 (कटी हुई)
ब्रोक्कोली फ्लोरेट्स : 5-8(कटी हुई)
नमक: (स्वाद अनुशार)
पानी : 3 कप
मैगी पैकेट : 1 पीस
काली मिर्च : 1/2 चम्मच
विनेगर : 1 चम्मच
1. सबसे पहले गैस पे पैन रखे और उसमे तेल डाल दे और गरम हो जाने पे उसमे लहसुन डाल दे।
2. फिर उसमे प्याज और मिर्च को डालकर थोड़ी देर भुने।
3. फिर उसमे साडी सब्जियों (गाजर,मटर, हरा प्याज,कैप्सिकम और ब्रोक्कोली फ्लोरेट्स)को डाल दे और ऊपर से नमक डालकर उसे धीमी आंच पे भुने।
4. जब सब्जियां पक जाये तो उसमे पानी डाल दे और उसमे मैगी पैकेट के मशाले दो डाल दे और उसमे उबाल आने तक छोड़ दे। (अगर आपको तीखा सूप पसंद है तो ऊपर से थोड़ा सा मिर्च पाउडर भी डाल सकते है)
5. फिर उसमे मैगी को डाल दे और उसे 5 मिनट तक पकने दे।
6. फिर उसमे काली मिर्च और विनेगर गाल कर उसे मिला दे।
और आपकी वेजिटेबल मैगी सूप बनकर तैयार है। उसे गरमा गरम खाये।
अगर आपको इसमें से कोई सब्जी नहीं पसंद है तो नहीं भी डाल सकते है, और अपनी पसंदी की रेसिपी डाल सकते है ।
अगर आपको ज्यादा सूप पसंद है तो आप हिसाब से आप पानी डाल सकते है।
सूप को एक मेडिसन के तौर पर भी लिया जाता है। अक्सर जब पेट दर्द की शिकायत या खाना चबाने में दिक्कत होती है, तो डॉक्टर लाइट फूड में सूप की सलाह देते है। इसका कारण यह है कि यह आसानी से डायजेस्ट हो जाता है। इसके अलावा यह ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल में रखता है। चूंकि सूप में सभी मिनरल्स और विटामिंस होते हैं, इसलिए यह हमारी बॉडी को डी हाइड्रेटशन से भी बचाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सूप ब्रेस्ट केंसर के रिस्क को कम कर देता है। अगर आपको कोल्ड या फीवर की शिकायत है तो चिकन व वेजिटेबल सूप आपको फायदा पहुंचाते है।
बच्चें ज्यादातर सब्जियों को खाने से कतराते है, खासकर हरी पत्तेदार सब्जियां। बच्चों की बढ़ती ग्रोथ के लिए जरूरी है कि उन्हें पूरा प्रोटीन और मिनरल्स मिले। सूप जितना हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है, उतना ही इसमें रिच फाइबर होता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आप एक साथ कई सब्जियों को यूज कर सकते है। जैसे गाजर, गोभी, टमाटर, बीन्स और पालक के सूप में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है। साथ ही आप अलग-अलग सब्जियों के कॉम्बिनेशन के साथ सूप में वैराइटी भी ला सकती है। इससे टेस्ट भी बना रहेगा और बॉडी को हाई फाइबर भी मिल जाएंगे।
जो लोग अपना वेट लूज करना चाहते है, उन्हें बता दें कि सूप वेट लूज करने में बेहद कारगर साबित होता है। एक्सपर्ट की माने तो सूप वेट लूज करने में काफी मदद करता है। इसका एक बेनिफिट यह है कि यह डाइटिंग की वजह से आपकी बॉडी को वीक नहीं होने देता। बल्कि पूरे मिनरल विटामिन और न्यूट्रिशन वैल्यू देता है। ज्यादातर डाइटिशियन अपने हेल्थ चार्ट में सूप को जरूर शामिल करते है। क्योंकि यह आपकी बॉडी के फेट की जगह कैलरी को कम करता है। इससे आपको वीकनेस भी फील नहीं होती और आपकी बॉडी भी शेप में रहती है।
हेल्थ और फाइबर के साथ- साथ सूप आपकी ब्युटी को भी निखरता है। सूप बॉडी के इयून सिस्टम को बढ़ाता है। जब इम्यून सिस्टम ठीक है और बॉडी को रिच फाइबर और न्यूट्रीशन वैल्यू भी मिल रही है तो, ऐसे में यह हमें एकने और रिंकल से भी बचाता है। सूप के साथ ही आपकी बॉडी को बलैंस डाइट मिलती है जिससे एजिंग की प्रॉब्लम भी कम हो जाती है और स्किन पर ग्लो आता है। वैसे भी जब आपकी बॉडी फिट और हेल्दी रहेंगी तो जाहिर है आपकी स्किन पर वह साफ नजर आएगा।
How to Make Maggi Vegetable Soup
READ ALSO : Remove Dirt From Face with the Help of Toner चेहरे की जमा गंदगी को टोनर की मदद से हटाएं
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.