इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
How to spot fake n95 mask in India: कोरोना महामारी (corona mask) की तीसरी लहर चल रही है। (corona pandemic) इस महामारी से बचने के लिए वैसे तो स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई गाइडलाइन जारी कर रखी है, लेकिन संक्रमण से बचने के लिए आप भी बार-बार हाथों को सैनिटाइजर करते रहें साथ ही मास्क का प्रयोग भी करें। क्योंकि मास्क वायरस को शरीर में जाने से रोकता है।
real n95 identification: बाजार में कई तरह के मास्क बिक रहे हैं (how to identify fake mask)। अब सवाल ये उठता है आपने जो मास्क बाजार से खरीदा है क्या वो सच में एन95 है या नहीं। आइए जानते हैं कैसे होगी असली और नकली की मास्क की पहचान (News about n95 mask in Hindi)।
N95 mask quality in Hindi: बाजार में बिकने वाले बाकी मास्कों की तुलना में एन95 मास्क थोड़ा सा महंगा जरूर होता है, लेकिन ये ज्यादा इफेक्टिव होता है। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, एन95 को इस तरह से बनाया जाता है कि कोई भी एयरबोर्न पार्टिकल्स शरीर के अंदर न जाए और संक्रमण कम से कम फैले।
About n95 mask in Hindi: कोरोना महामारी में एन95 सबसे बेहतर मास्क माना जा रहा है। कहते हैं कि यह मास्क हवा में मौजूद 95 फीसदी कणों को शरीर में जाने से रोकता है। इसलिए इसे एन95 मास्क कहते हैं। (mask 100% protects against bacteria and dust) ये मास्क बैक्टीरिया और धूल से सौ फीसदी बचाता है।
कोरोना वायरस के कण डायमीटर में 0.12 माइक्रॉन होते हैं और सीडीसी के अनुसार, (भारत के आईसीएमआर की तरह अमेरिका की स्वास्थ्य एजेंसी है सीडीसी (सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन) और एनआईओएसएच (नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर आक्यूपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ) सीडीसी का हिस्सा है।) ये मास्क 0.1 से 0.3 माइक्रॉन के कण को शरीर में जाने से रोकता है।
एन95 मास्क चार प्रकार के होते हैं। पहला, रेगुलर एन95 मास्क, जिसका प्रयोग आॅफिस या डेली यूज में किया जा सकता है, लेकिन एक बार गंदा हो जाने के बाद इसे दोबारा प्रयोग में नहीं लाया जा सकता है।
दूसरा, वॉशेबल एन95 मास्क, जिसका इस्तेमाल करने के बाद इसे धोकर दोबारा प्रयोग किया जा सकता है। तीसरा एन95 मास्क बच्चों के लिए आता है, जिसे धुला नहीं जा सकता है। चौथा एन95 मास्क बच्चों के लिए आता है इसे धोकर दोबारा प्रयोग में लाया जा सकता है।
Also Read : Omicron Threatens Everyone: कई देशों में ओमिक्रॉन बनता जा रहा डोमिनेंट वेरिएंट
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में नशे के खिलाफ अभियान और आंदोलन चल रहे…