नेचुरोपैथ कौशल
बालों का झड़ना आजकल हर तरह के उम्र के लोगों के लिए एक समस्या बनकर सामने आ गया है। डेंड्रफ के कारण, बालों के झड़ने के पीछे कोई भी कारण हो सकता है। ऐसे में डैंड्रफ या रूसी भी बालों के झड़ने का एक अहम हिस्सा बन सकता है।
जानिये ऐसे घरेलू उपचार जिसकी मदद से आप आसानी से अपने बालों की जड़ों से सारी रूसी साफ कर सकते हैं। आप एक एंटी हेयर फॉल शैम्पू और ऑयल के जरीए भी बालों के झड़ने को रोक सकते हैं।
यह शैम्पू और ऑयल आराम से मार्किट में उपलब्ध होते हैं।
बाजार में मिलने वाले यह शैम्पू आपको आसानी से मिल जाते हैं और यह हर तरह के बालों के प्रकार को भी सूट करता है। आप घर पर बैठकर ही बालों के झड़ने को रोक सकते हैं।
आजकल कई सारे तरीके या यू कहें कि उपचार हैं जिनकी मदद से आप रूसी के कारण बालों के झड़ने को दूर कर सकते हैं। आप बिना अपने स्केल्प को नुकसान पहुंचाए ही रूसी को बालों की जड़ो से गायब कर सकती हैं। ऐसे में नींबू का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
नींबू की मदद से आप आसानी से रूसी से निजात पा सकते हैं। इसके अलावा आप एप्पल साइडर विनेगर (apple cider vinegar), नारियल का तेल, ऑलिव ऑयल (olive oil), ऐलोवेरा आदि का इस्तेमाल कर रूसी से निजात पा सकते हैं।
धनिए में प्रोटीन और विटामिन होता है, जो ना केवल रूसी से निजात पाने में मदद करता है, बल्कि यह बालों के झड़ने में भी मदद करता है। धनिए के पत्तियों को भारतीय रसोई में काफी इस्तेमाल किया जाता है, जैसे दाल, करी या फिर सलाद को सजाने के लिए।
बालों में धनिए का इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ धनिए की कुछ पत्तियों को काटकर कर इसमें थोड़ा पानी मिलाना होगा। यह काफी सॉफ्ट होता है। इसके रस को आप अपने स्केल्प में लगाएं, ऐसा करने से आपको रूसी से निजात मिल जाएगा। आप धनिए के इस रस को अपने बालों में लगाएं और फिर इस रस को अपने बालों के स्केल्प में लगा लें। इसे कुछ देर बालों में लगे रहने दें, इसके बाद बालों में शैम्पू कर लें।
एक बड़ा प्याज लें, और उसका छिलका निकालने के बाद स्लाइस कर लें। इसके ग्रांडर में हल्के से पानी के साथ डाल कर प्याज का रस बना लें। इस रस को अपने बालों में लगाकर आप रूसी से निजात पा सकते हैं। यहां तक कि डॉक्टर भी इस उपचार का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, ताकि रूसी और बालों के झड़ने से आराम मिल जाएं। इस रस को स्केल्प (scalp) में लगाने के एक घंटे बाद एक हर्बल शैम्पू की मदद से अपने बालों को साफ कर लें। आपको आराम से रूसी और बालों के झड़ने से निजात मिल जाएगा लेकिन बालों को साफ रखें।
अगर आपके बाल गीले हैं, तो ऐसे में आप अपने बालों को बांधने से बचें। गीले बालों को बांधने से बालों की जड़े कमजोर हो जाएंगी।
इसलिए जब कभी आप बालों को धोएं तो इस बात का ध्यान रखें कि जब तक यह सूख ना जाएं तब तक इन्हें बांधे नहीं। या तो आप अपने बालों को पंखे के नीचे खड़े होकर सूखा लेंए या फिर सूरज की धूप में इन्हें सूखाकर ही इन्हें बांधे।
आप अपने बालों के लिए एक हेयर पैक बना सकते हैं इसके लिए आप हिना पाउडर यानि महंदी के पाउडर का इस्तेमाल करें। इसमें आप मेथी के दाने को पीसकर डाल लें। इसके अलावा आप इसमें अंड़ाए दही और आंवला भी मिला लें। इन सभी चीजों को मिक्स करके अपने बालों के लिए एक हेयर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को कम से कम 1 घंटे के लिए अपने बालों में लगाकर रखें। इसके बाद बालों में शैम्पू कर लें। इस उपचार को 5 बार बालों में लगाकर आप हेयरफॉल (hairfall) से आराम पा सकते हैं। अगर जल्द से जल्द अपने गिरते बालों से निजात पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप इस पेस्ट को कम से कम 15 दिन में एक बार अवश्य इस्तेमाल कर लें।
नारियल ऑयल और बादाम ऑयल को मिलाकर एक कंटेनर में रखें और इन्हें मिक्स करके अपने स्केल्प में अच्छी तरह से बालों में मसाज कर लें। मसाज इस तरह से करें कि यह ऑयल आपके बालों की जड़ों में जाकर उसे मजबूत बनाए। इसके बाद बालों में से ऑयल को निकालने के लिए एक माइल्ड शैम्पू (mild shampoo) का इस्तेमाल करें।
Read Also: Benefits Of Eating Roasted Garlic भुनी हुई लहसुन खाने के फायदे
Read Also: Health Tips In Hindi वात, पित्त, कफ के बिगड़ने से होते कई रोग
READ ALSO : Mustard Oil डार्क स्पॉट्स को दूर करने के लिए सरसों का तेल फायदेमंद
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…