ADVERTISEMENT
होम / Live Update / सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली सैकड़ों पदों पर वैकेंसी

सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली सैकड़ों पदों पर वैकेंसी

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : April 21, 2024, 2:04 am IST
ADVERTISEMENT
सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली सैकड़ों पदों पर वैकेंसी

ib recruitment 2024

India News (इंडिया न्यूज), IB Recruitment 2024: इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में नौकरी पाने का सपना हर किसी का होता है। लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए आपको इन पदों के लिए आवेदन पत्र भरकर सभी मानदंडों को पार करना होगा। तभी आप इस सपने की ओर बढ़ पाएंगे. इसके लिए आईबी ने ACIO-I/Exe, ACIO-II/Exe, JIO-II/Exe, JIO-I/Exe, JIO-II/Tech, SA/Exe, ACIO-II/सिविल वर्क्स और JIO-I जारी किया है। /एमटी. के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की गई है। जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने का इच्छुक है वह आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस भर्ती के तहत कुल 660 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 मई या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी आईबी में ग्रुप बी और ग्रुप सी के गैर-राजपत्रित रैंक/पदों पर काम करना चाहते हैं, तो आवेदन करने से पहले इन बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें।

यहां क्लिक कर करें आवेदन

आईबी में भरे जाने वाले पद

  • ACIO-I/Exe- 80 पद
  • ACIO-II/Exe- 136 पद
  • JIO-I/Exe- 120 पद
  • JIO-II/Exe- 170 पद
  • एसए/एक्सई – 100 पद
  • JIO-II/Tech- 8 पद
  • एसीआईओ-II/सिविल वर्क्स- 3 पद
  • JIO-I/MT- 22 पद
  • हलवाई-सह-कुक- 10 पद
  • केयरटेकर – 5 पद
  • पीए (पर्सनल असिस्टेंट) – 5 पद
  • प्रिंटिंग-प्रेस-ऑपरेटर- 1 पद
  • कुल पदों की संख्या- 660

आवेदन करने के लिए योग्यता 

जो भी उम्मीदवार इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की योजना बना रहा है, उसके पास आधिकारिक अधिसूचना में दी गई प्रासंगिक योग्यताएं होनी चाहिए। तभी वे आवेदन करने के पात्र माने जायेंगे।

UIDAI Recruitment 2024: Aadhaar में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, जानिए क्या चाहिए योग्यता

Tags:

IBIntelligence BureauSarkari Naukri

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT