India News (इंडिया न्यूज़),World Cup 2023:आगामी वनडे विश्व कप 2023 जो की भारत में खेला जाना है, उसके शेड्यूल में कुछ बदलाव किए गए है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का नया शेड्यूल जारी किया है। आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल में 9 मुकाबलों की तारीखें बदल दी गई है। नए शेड्यूल के मुताबिक भारतीय टीम पाकिस्तान से 15 की बजाए 14 अक्टूबर को मैच खेलेगी वहीं 12 नवंबर को कोलकाता में होने वाला पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच अब 11 नवंबर को होगा। टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच 11 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने वाली थी, लेकिन यह मैच अब 12 नवंबर को बेंगलुरु में होगा।
9 मैच किए गए री-शेड्यूल
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 9 मैच री-शेड्यूल किए गए, लेकिन किसी भी मैच का वेन्यू चेंज नहीं किया गया। भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख बदलने के चलते इंग्लैंड-बांग्लादेश और श्रीलंका-पाकिस्तान मैच को भी री-शेड्यूल करना पड़ा। अब 10 अक्टूबर को इंग्लैंड-बांग्लादेश और पाकिस्तान-श्रीलंका के मैच होंगे। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच बड़ा मुकाबला लखनऊ में 13 की जगह 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। अपडेटेड शेड्यूल में पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश और इंग्लैंड के भी 3-3 मैचों की तारीखें बदली गईं। ऑस्ट्रेलिया और भारत के 2-2 मैच री-शेड्यूल हुए, वहीं न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड का भी एक-एक मैच री-शेड्यूल करना पड़ गया।
आईसीसी द्वारा इन मैचों के शेड्यूल में किया गया बदलाव
- 10 अक्तूबर : इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश (समय में बदलाव)
- 10 अक्तूबर : पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (पहले यह मैच 12 अक्तूबर को होना था)
- 12 अक्तूबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (पहले यह मैच 13 अक्तूबर को होना था)
- 13 अक्तूबर : न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश (पहले यह मैच 14 अक्तूबर को होना था)
- 14 अक्तूबर : भारत बनाम पाकिस्तान (पहले यह मैच 15 अक्तूबर को होना था)
- 15 अक्तूबर : इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान (पहले यह मैच 14 अक्तूबर को होना था)
- 11 नवंबर :ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (पहले यह मैच 12 नवंबर को होना था)
- 11 नवंबर : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (पहले यह मैच 12 नवंबर को होना था)
- 12 नवंबर : भारत बनाम नीदरलैंड (पहले यह मैच 11 नवंबर को होना था)
टीम इंडिया का वर्ल्ड कप शेड्यूल
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 8 अक्टूबर(चेन्नई)
- भारत बनाम अफगानिस्तान- 11 अक्टूबर(दिल्ली)
- भारत बनाम पाकिस्तान,-14 अक्टूबर(अहमदाबाद)
- भारत बनाम बांग्लागेश-19 अक्टूबर(पुणे)
- भारत बनाम न्यूजीलैंड-22 अक्टूबर(धर्मशाला)
- भारत बनाम इंग्लैंड- 29 अक्टूबर(लखनऊ)
- भारत बनाम श्रीलंका- 2 नवंबर(मुंबई)
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका-5 नवंबर(कोलकाता)
- भारत बनाम नेदरलैंड्स- 12 नवंबर(बेंगलुरू)