Health Tips: आज के समय में ज्यादातर लोग रोजाना कोई न कोई ऑयली फूड तो खाते ही हैं। खासकर घर में पूड़ी-पराठे तो अक्सर बनते ही रहते हैं। इन ऑयली फूड्स के चलते पेट में गैस बन जाती है और खट्टी डकारें आनी शुरू हो जाती हैं। इसके अलावा मोटापा, हार्ट से जुड़ी बीमारी या हाई ब्लड प्रेशर जैसी कई तरह की समस्याएं भी होने लगती हैं। ऐसे में ऑयली फूड्स कम ही खाने चाहिए। अगर खा भी रहे हैं तो गैस और बदहजमी को दूर रखने के लिए ये काम जरूर करने चाहिए।
ज्यादा ऑयली फूड खाने के बाद गुनगुना पानी पीना चाहिए। ऐसा करने से बदहजमी, खट्टी डकार और पेट फूलने जैसी परेशानी नहीं होती है। गुनगुना पानी पीने से पाचन सिस्टम एक्टिव होता है और आपको राहत मिलती है। पानी ठीक से नहीं पीने की वजह से खाना सही तरह से नहीं पच पाता है और कब्ज बनने की परेशानी शुरू हो जाती है। ऐसे में गुनगुना पानी फायदेमंद साबित हो सकता है।
बता दें कि ऑयली फूड खाने के बाद थोड़ी देर टहलना फायदेमंद होता है। ऑयली या हेवी फूड खाने के बाद मन अजीब सा होने लगता है और पेट भारी-भारी लगता है। ऐसे में जब आप टहलते हैं तो आपका पाचन सही हो जाता है और राहत मिल जाती है।
अपनी पाचन को दुरुस्त रखने के लिए प्रोबायोटिक्स से भरपूर खाना ही खाना चाहिए। ऐसे में पाचन सही बनी रहती है। अगर आपको ऑयली फूड खाने से परेशानी महसूस होती है तो एक कटोरी दही खा लें। ऐसा करने से आपको कुछ देर में आराम मिल जाता है।
Also Read: वजन कम करने के लिए कॉफी में मिलाएं नींबू का रस, होगा फायदा
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…