ADVERTISEMENT
होम / Live Update / If You Have Forgotten The Password of ATM,Then Follow These Methods एटीएम का पासवर्ड भूल गए है तो अपनाएं ये तरीके

If You Have Forgotten The Password of ATM,Then Follow These Methods एटीएम का पासवर्ड भूल गए है तो अपनाएं ये तरीके

BY: India News Editor • LAST UPDATED : February 1, 2022, 4:13 pm IST
ADVERTISEMENT
If You Have Forgotten The Password of ATM,Then Follow These Methods एटीएम का पासवर्ड भूल गए है तो अपनाएं ये तरीके

If You Have Forgotten The Password of ATM,Then Follow These Methods

If You Have Forgotten The Password of ATM,Then Follow These Methods

एटीएम का पासवर्ड भूल गए है तो अपनाएं ये तरीके

इंडिया न्यूज ।

If You Have Forgotten The Password of ATM,Then Follow These Methods अगर आप अपने एटीएम का पासवर्ड भूल गए है तो घबराओ मत । आपको हमारे बताएं गए कुछ तरीकों को अपनाना होगा । जिससे फिर से आप अपने पासवर्ड को रिसेट कर सकते है । आज के समय में डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट यानि एटीएम हम सभी की जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है। किसी भी समय बैंक से पैसा निकालना हो और अगर एटीएम है

तो आसानी से पैसे निकाले जा सकते हैं। कई लोगों के पास एक नहीं बल्कि चार से पांच एटीएम कार्ड होता है, ऐसे में कार्ड का पासवर्ड भूलना एक आम समस्या है। कई बार एक साथ एटीएम का पासवर्ड,मोबाइल बैंकिग का पासवर्ड,जीमेल का पासवर्ड,फेसबुक का पासवर्ड आदि चीजों का पासवर्ड याद रखना बहुत मुश्किल भरा काम हो जाता है। आओ जानते है कैसे अपने पासवर्ड का पता लगा सकते है ।

एटीएम पिन को करें रिसेट If You Have Forgotten The Password of ATM,Then Follow These Methods

एटीएम का पासवर्ड को रिसेट करने के लिए आपके पास मोबाईल नंबर होना बेहद आवश्यक है । जिसके माध्यम से आप पासवर्ड को आसानी से रिसेट कर सकते है । जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी एटीएम पिन को रिसेट करने के लिए आप बैंक में जाकर,आॅनलाइन या कस्टमर केयर को कॉल करके या फिर एटीएम मशीन में जाकर पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं। अगर आपने खाते में मोबाइल नंबर ऐड नहीं करवाया है तो पासवर्ड को रिसेट करना मुश्किल काम हो जाता है ।

RESET PASSWARD

RESET PASSWARD

एटीएम मशीन से कर सकते है रिसेट If You Have Forgotten The Password of ATM,Then Follow These Methods

अगर आपको एटीएम का पासवर्ड रिसेट करना है तो इसके लिए संबंधित एटीएम मशीन में जाएं । मान लीजिए अगर आपके पास एसबीआई का एटीएम है तो आप एसबीआई एटीएम मशीन में जाकर ही पिन को बदल सकती हैं।

फॉलो करें ये स्टेप्स If You Have Forgotten The Password of ATM,Then Follow These Methods

सबसे पहले एटीएम मशीन में कार्ड को इन्सर्ट करें।
कार्ड डालते ही आपसे विकल्प के तौर पर पिन रिसेट करने का विकल्प पूछा जाएगा।
जैसे में रिसेट पर क्लिक करेंगे तो आपसे बैंक खाता नंबर और उसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने के लिए बोला जाएगा।

इन सभी जानकारी को जैसे ही आप डालेंगे वैसे ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक कोड भेजा जाता है।
इस कोड को एटीएम मशीन में डालने के बाद नया पिन यानि रिसेट करने के बारे में कहा जाएगा,जहां आप क्लिक करके पिन को रिसेट सकती हैं।

मैसेज के द्वारा एटीएम पिन रिसेट करें If You Have Forgotten The Password of ATM,Then Follow These Methods

अगर आप एटीएम पिन भूल गई हैं, तो आप मैसेज के द्वारा भी पिन रिसेट कर सकते हैं। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आप मैसेज के माध्यम से आसानी से पिन रिसेट कर सकती हैं।

फॉलो करें ये स्टेप्स If You Have Forgotten The Password of ATM,Then Follow These Methods

सबसे पहले मैसेज बॉक्स में जाकर पिन लिखकर स्पेस देना होगा।
इसके बाद एटीएम के आखिरी चार नंबर को लिखें और स्पेस देते हुए अकाउंट नंबर के आखिर चार नंबर लिखें।
अकाउंट नंबर डालने के बाद आप 567676 नंबर का सेंड कर दें।
अगले 24 घंटे के अंदर आपके पास एक पिन आएगा जिसे लेकर आप एटीएम में जाए और वहां आप पिन रिसेट कर सकती हैं।

ध्यान देने वाली बात If You Have Forgotten The Password of ATM,Then Follow These Methods

जिस मोबाइल से मैसेज भेज रही है वो मोबाइल नंबर खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
एसबीआई एटीएम के अलावा आप अन्य बैंक के एटीएम का पिन ऐसे ही मैसेज के द्वारा रिसेट कर सकती हैं। हालांकि,मैसेज भेजने के लिए हर बैंक का अपना अलग-अलग नंबर होता है।
मैसेज ऐसे सेंड करें- पिन 1234 5678 और बैंक द्वारा जारी नंबर पर भेज दें।

ATM MACHINE

ATM MACHINE

कॉलिंग के जरिए एटीएम पिन करें रिसेट If You Have Forgotten The Password of ATM,Then Follow These Methods

आप एटीएम सम्बंधित कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके भी पिन को रिसेट कर सकती हैं।
इसके लिए कार्ड संबंधित कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके भाषा को सेलेक्ट कर लें।
इसके बाद एटीएम कार्ड सर्विस का विकल्प चुनें और फिर पिन रिसेट करने का विकल्प चुनें।

इसके बाद आपसे एटीएम कार्ड नंबर और खाता संख्या पूछा जाएगा जिसे डालकर कंफर्म कर लें।
जैसे ही आप सभी प्रक्रिया को पूरा करेंगे आपके मोबाइल पर एक नंबर आएगा जो पासवर्ड हो होगा।
ध्यान रहें,कस्टमर केयर को आप रजिस्टर्ड मोबाइल से ही कॉल करें।

बैंक में जाकर करें पिन को रिसेट If You Have Forgotten The Password of ATM,Then Follow These Methods

अगर आपको एटीएम मशीन में, मैसेज के द्वारा या फिर कॉलिंग के जरिए एटीएम पिन रिसेट करने में परेशानी हो रही है, तो आप एटीएम संबंधित बैंक में जाकर भी पिन को रिसेट करवा सकती हैं। इसके लिए बैंक में एक फॉर्म भरना होता है, जिसे भरकर बैंक कर्मचारी से पिन बदलवा सकती हैं। जब आप बैंक जाए तो आप एक पहचान पत्र,एटीएम और पासबुक लेकर जरूर पहुंचे। इसके अलावा आप इंटरनेट बैकिंग के द्वारा भी पासवर्ड को रिसेट कर सकती हैं।

If You Have Forgotten The Password of ATM,Then Follow These Methods

Read More :Now Sitting at Home, Fill Online Lic Premium अब घर बैठे भरो ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Tags:

then Follow these Methods

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT