If You Have to Take Care of Glasses, Then Follow These Tips
चश्मे का रखना है ख्याल तो अपनाएं ये टिप्स
इंडिया न्यूज ।
If You Have to Take Care of Glasses Then Follow These Tips मार्केट में एक से एक डिजाइन व महंगें चश्में उपलब्ध है । लेकिन लोगों को यह नहीं पता की कौन सा चश्मा सही और ज्यादा समय तक चलेगा । चश्मे का ख्याल रखने के लिए हमारे टिप्स अपनाने होंगे । अक्सर लोगों की यह शिकायत होती है कि उनका चश्मा बहुत जल्दी
खराब हो जाता है या गिरकर टूट जाता है। यह ज्यादातर हमारी लापरवाहियों के कारण होता है । वहीं ब्रांडेड चश्मों की कीमत बहुत ज्यादा होती है। इस वजह से बार-बार चश्मा बदलना एक बेहतर आॅप्शन नहीं है।
अगर आप चश्मा लेने का मन बना रहे है तो मजबूत फ्रेम के चश्में का चयन करें । इसकी वजह से आपका चश्मा लंबें समय तक चलेगा । वहीं खर्च भी कम होगा । फ्रेम लेस चश्मे और प्लास्टिक फ्रेम वाले चश्मे बड़ी आसानी से खराब हो जाते हैं, ऐसे में आप मेटल फ्रेम और रिमलेस चश्मों को चुने ।
हममें से ज्यादातर लोग चश्मे को बहुत रफ तरीके इस्तेमाल करते हैं । यही वजह है कि आपका चश्मा बड़ी जल्दी ढीला हो जाता है। इसलिए हमेशा चश्मे को पहनते या उतारते समय दोनों हाथों का इस्तेमाल करें,ऐसा करने से आपका चश्मे का शेप खराब नहीं होगा। अगर चश्मा आगे की तरफ आ रहा है तो हमेशा फ्रेम के बीच उंगली रखकर पीछे की तरफ सेट करें।
अगर आपकों आंखों पर चश्मा नहीं पहनना है तो उसे सिर पर मत डालें । इसकी वजह से आपका चश्मा ढीला हो सकता है । इसके अलावा कई बार हम खुद भी भूल जाते हैं कि चश्मा कहां है । जिस वजह से चश्मे के गिरने और टूटने का डर बढ़ जाता है।
अक्सर सभी चश्मा को प्रयोग करने के बाद ऐसे ही रख देते है । जिसकी वजह से स्क्रैच या टूटने का डर रहता है । हमेशा प्रयोग के बाद चश्मा को बॉक्स में पैक करके रख दें ।
हम चश्मे की सफाई को लेकर बहुत लापरवाहियां करते हैं। ज्यादातर लोग पहने हुए कपड़े से ही अपने चश्मे को साफ कर लेते हैं,जो कि आपके चश्में की लाइफ को कम करता है। इसलिए चश्में को हमेशा माइक्रोफाइबर के कपड़े से ही साफ करें
। यह आपको आसानी से किसी भी केमिस्ट शॉप पर मिल जाएगा। भूल से भी अपने चश्मे को साफ करने के लिए टिशू पेपर का इस्तेमाल ना करें, इस तरह की चीजें आपके चश्मे पर स्क्रैच लाती हैं।
चश्मे की साफ-सफाई ही उसे ज्यादा दिन तक मेंटेन रखती है, इसलिए दिन भर में एक बार अपने चश्में को जरूर वॉश करें। चश्मे को धोते समय हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल करें । जिससे आसानी से डस्ट पार्टिकल्स निकल जाएं। आप चाहें
तो स्प्रे की मदद भी ले सकती हैं, जिन्हें खासतौर पर चश्मे को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। स्प्रे या पानी से साफ करने के बार माइक्रोफाइबर के कपड़े से चश्मे को अच्छी तरह से साफ करें।
कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां आपको चश्मा नहीं पहनना चाहिए। क्यों कि ऐसी जगहों पर चश्मा टूटने का रिस्क और भी ज्यादा होता है। जहां खेलते समय चश्मा टूटने का डर रहता है, वहीं बाथरूम में चश्मे पर फॉग बन जाता है। ऐसे में स्पोर्ट्स खेलते समय और बाथरूम जाते समय चश्मा नहीं लगाना चाहिए।
कुछ समय तक यूज में आने के बाद चश्मे ढीले होने लगते हैं। इसलिए जब भी आपको ऐसा महसूस हो कि आपका चश्मा ढीला हो रहा है तब उसे रिपेयर कर लें। इस तरह की रिपेयर किट आपको मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी, अगर आप चाहें तो किसी ऑप्टोमेट्रिस्ट शॉप पर जाकर अपने चश्मे को रिपेयर करा सकती हैं।
चश्मे को हम अक्सर बड़ी लापरवाही के साथ रखते हैं । जिस वजह से उनके टूटने का रिस्क और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इसलिए अपने चश्मे को सोफे या बेड पर रखने से बचें । जिससे आपके चश्मे पर अचानक कोई आकर बैठे नहीं। इसके
अलावा अगर आप चश्मा इधर-उधर रखकर भूल जाती हैं,तो उसके लिए डोरी यानी स्ट्रैप का इस्तेमाल करें। तो यह थीं कुछ टिप्स जिनको ध्यान में रखकर आप अपने चश्मे को जल्दी खराब होने से बचा सकती हैं।
If You Have to Take Care of Glasses, Then Follow These Tips
Read More :Take Care of The Inverter It Will Not Go Bad इंवर्टर का रखो ध्यान नहीं हो जाएगा खराब
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…