इंडिया न्यूज, मुंबई:
Imlie 7th April 2022 Written Update: टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) लगातार आ रहे टिवस्ट एंड टर्न्स फैंस को काफी पसंद आ रही है। शादी के बाद इमली नए नए चैलेंजेस का सामना कर रही है। शो में आपने अब तक देखा, इमली आर्यन को चैलेंज करती है कि वो आदित्य को कुछ नहीं होने देगी। आर्यन सारे सबूत अपने आॅफिस में दफ्न कर देता है। रात होते ही इमली आर्यन के सोने का इंतजार करती है ताकि वो आॅफिस जाकर सबूत तलाश सके।
इमली आर्यन को सुलाने की कोशिश करती है। इसी बीच इमली और आर्यन के बीच एक और नई जंग का ऐलान होने वाला है। वहीं अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे, आर्यन के सोते ही इमली घर से भाग जाएगी। नीला और प्रीता इमली की फोटो खींच लेगी। नीला इमली को बदनाम करने का प्लान बनाएगी। दूसरी तरफ इमली आर्यन के आॅफिस में घुस जाएगी। इमली आदित्य को बचाने के लिए सबूत तलाशना शुरू कर देगी।
हालांकि इमली के हाथ कोई सबूत नहीं लगेगा। तलाशी के दौरान इमली को एक फाइल मिलेगी। इसी बीच इमली आॅफिस में आदित्य से टकरा जाएगी। आदित्य इमली को अपनी गलती सुधारने को करेगा। इमली आदित्य को याद दिलाएगी कि वो अब आर्यन की पत्नी जल चुकी है। वहीं इमली की तीखी बातें आर्यन का खून खौला देंगी। आर्यन गुस्से में इमली के साथ से फाइल ले लेगा। आदित्य बिना देर किए इस फाइल को जला देगा। आदित्य की ये हरकत देखकर इमली हैरत में पड़ जाएगी। आदित्य से बहस होने के बाद इमली घर लौट जाएगी।
घर आते ही नीला इमली पर भड़क जाएगी। तस्वीरें दिखाते हुए नीला इमली को कैरेक्टरलैस बताएगी। आदित्य नीला की किसी बात पर भरोसा नहीं करेगा। आर्यन दावा करेगा कि वो इमली पर आंख बंद करके भरोसा कर सकता है। आर्यन की बात सुनकर नीला चुप रह जाएगी। बाद में इमली आर्यन को सच बताने की कोशिश करेगा। आर्यन खुलासा करेगा कि वो अपने आॅफिस का फुटेज देख चुका है। आर्यन बताएगा कि इमली उससे कुछ नहीं छिपा सकती।
Read More: Happy Birthday Jeetendra एक्टर ने जिंदगी के 20 साल चॉल में गुजारे, ऐसे मिला था बॉलीवुड में ब्रेक
Read More: RRR Box Office Collection फिल्म 1000 करोड़ के करीब पहुंची, टीम ने मुंबई में की पार्टी
Read More: Oh My Ghost First Look हाथ में कटार पकड़े सनी लियोन का डेंजरस लुक आया सामने
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…