Important Things For Interview

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली

Important Things For Interview इंटरव्यू में हर किसी की चाहत पास हो कर नौकरी पाने की होती है। यदि आप भी किसी इंटरव्यू में कामयाब होना चाहते हैं तो आपको वह यह दिखाना होगा की आप काम के लिए कितने लायक हो। आपको नौकरी के प्रति अपने जनून के बारे में जरूर बताना चाइये। क्या आपको पता

Important Things For InterviewImportant Things For Interview

शुरुआत कहाँ से करे

ये बताने के की बजाय की आप को कितना काम आता है आप अपनी महत्वाकांक्षाएं के बारे में बताये। आप को ये बताना चाहिए की आपने इस काम का चुनाव क्यों किया। आप यह भी बता सकते हैं की आपके काम से कंपनी को क्या प्रभाव पड़ा है।

समय का निवेश करना (Important Things For Interview)

बेहद कम और गिनेचुने कैंडिडेट्स इंटरव्यूअर में यह बता पता हैं की कब और कैसे उन्हें अपने काम के लिए ऊपर उठकर सोचना पड़। यह भी बतादे की कितनी बार अपने अपनी क्षमता से ज्यादा, कंफर्ट जोन को तोडा और काम करके दिखाया है।

Important Things For InterviewImportant Things For Interview

Important Things For Interview

खाली समय में क्या करें

जब आप किसी भी चीज को लेकर ज्यादा जुनूनी होते हैं। उस समय आपका यह जुनून जीवन के और भी क्षेत्रों में दिखाई देता है। अपने जॉब इंटरव्यू के दौरान एलेक्स ने अपने कुछ बनाये हुए कुछ रोबोट वीडियो दिखाए थे जो उन्होंने खाली समय में बनाये थे। उसने कुछ ऐसे भी प्रोजेक्ट्स दिखाए थे जिससे वे अपने काम और विषय के प्रति गहरी दिलचस्पी और समर्पण के बारे में बता सके थे।

फ्री में किये काम का जीकर करे (Important Things For Interview)

कई बार आपका जुनून केवल नौकरी तक ही सीमित नहीं रहता। ये आपके काम के दायरे से आगे बाद जाता है। एलेक्स ने अपने इंटरव्यू में बताया कि कैसे उसने बेघर हुए लोगों की मदद की थी।

Important Things For Interview

Read more : Side Effects Of Medicines डॉक्टर की सलाह के बिना दवा लेने के नुकसान

Read more: Ways To Increase Immunity कच्ची हल्दी का सेवन बढ़ाता है इम्युनिटी पावर

Read more: Stylish Shoes For Man कंफर्टेबल के साथ-साथ स्टाइलिश भी हैं ये फुटवेयर

Also Read:

Scorpio Tarot Horoscope 2022 : चिंता का स्तर अधिक हो सकता है

Libra Tarot Horoscope 2022 : पैसों की तंगी जल्द दूर होने की सम्भावना

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub