ADVERTISEMENT
होम / Live Update / गर्मियों में अब घर पर ही बनाएं 3 तरीके से ये नैचुरल शैंपू, डैमेज बालों को करेंगे रिपेयर

गर्मियों में अब घर पर ही बनाएं 3 तरीके से ये नैचुरल शैंपू, डैमेज बालों को करेंगे रिपेयर

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : April 1, 2023, 10:11 pm IST
ADVERTISEMENT
गर्मियों में अब घर पर ही बनाएं 3 तरीके से ये नैचुरल शैंपू, डैमेज बालों को करेंगे रिपेयर

Homemade Shampoo for Damaged Hair in Summer.

इंडिया न्यूज़: (Homemade Shampoo for Damaged Hair in Summer) गर्म‍ियों के द‍िनों में त्‍वचा के साथ-साथ बालों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। बता दें कि धूप, प्रदूषण, धूल-म‍िट्टी, पसीना आने की वजह से बाल काफी डैमेज हो जाते हैं। बालों की चमक खो जाती है। गर्म‍ियों में बालों की केयर न करने की वजह से हेयर फॉल का सामना करना पड़ता है। इस दौरान ड्राई स्‍कैल्‍प के कारण, बाल डैंड्रफ का श‍िकार हो जाते हैं। बालों की इन समस्‍याओं के ल‍िए आपका शैंपू भी ज‍िम्‍मेदार है। आप भी डैमेज हेयर्स की समस्‍या से जूझ रहें हैं, तो घर पर प्राकृत‍िक‍ सामग्र‍ियों से शैंपू तैयार कर सकते हैं। तो यहां जानिए गर्म‍ियों में 3 तरह के शैंपू को आसानी से बनाने का तरीका और इसके फायदें।

1. एग शैंपू (Egg Shampoo)

  • अंडे से शैंपू बनाने के ल‍िए बे‍क‍िंग सोडा, ऑल‍िव ऑयल, नींबू का रस और 2 अंडों की जरूरत होगी।
  • एग शैंपू बनाने के ल‍िए, 2 अंडों को अच्‍छी तरह से फेट लें।
  • जब शैंपू में फोम नजर आने लगे, तो ब‍ेक‍िंग सोडा म‍िला लें।
  • फ‍िर म‍िश्रण में ऑल‍िव ऑयल म‍िला लें और म‍िक्‍स करें।
  • नींबू का रस म‍िलाकर, तैयार शैंपू को एक बोतल में भर लें।
  • बोतल को इस्‍तेमाल से पहले अच्‍छी तरह से शेक करें।
  • फ‍िर बालों पर लगाएं, साफ पानी से बालों को धो लें।
बालों के ल‍िए एग शैंपू के फायदे
  • बालों को टूटना और झड़ना बंद होगा।
  • ड्राई स्‍कैल्‍प की समस्‍या दूर होगी।
  • बायोटीन से भरपूर अंडे के इस्‍तेमाल से, बाल लंबे और घने बनते हैं।
  • बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।
  • बालों को हाइड्रेट करने के ल‍िए, अंडा फायदेमंद माना जाता है।

 

2. कोकोनट म‍िल्‍क शैंपू (Coconut Milk Shampoo)

  • कोकोनट म‍िल्‍क शैंपू बनाने के ल‍िए कोकोनट म‍िल्‍क, एसेंश‍ियल ऑयल, बादाम तेल, लिक्विड कैस्टाइल सोप आद‍ि की जरूरत होगी।
  • सभी सामग्र‍ियों को अच्‍छी तरह से म‍िला लें।
  • एक बोतल में म‍िश्रण को भरकर शेक कर लें।
  • इस शैंपू से बालों को हफ्ते में 2 से 3 बार साफ करें।
बालों के ल‍िए कोकोनट म‍िल्‍क शैंपू के फायदे
  • फ्रिजी बालों की समस्या दूर होगी।
  • बालों में शाइन नजर आएगी।
  • बाल जल्‍दी टूट जाते हैं, तो इस शैंपू के इस्‍तेमाल से हेयर फॉल‍िकल्‍स मजबूत बनेंगे।
  • बालों को मुलायम बनाने के ल‍िए कोकोनट म‍िल्‍क का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है।
  • स्‍कैल्‍प पर दाने या इन्‍फेक्‍शन है, तो कोकोनट म‍िल्‍क का इस्‍तेमाल करें। सेंस‍िट‍िव स्‍कैल्‍प के ल‍िए ये बेस्‍ट रहेगा।

 

3. एप्‍पल साइडर व‍िनेगर (Apple Cider Vinegar Shampoo)

  • एप्‍पल साइडर व‍िनेगर से शैंपू बनाने के ल‍िए, टी ट्री ऑयल, पानी, लिक्विड कैस्टाइल सोप आद‍ि की जरूरत होगी।
  • सभी सामग्र‍ियों को एक स्‍प्रे बोतल में भर लें।
  • फ‍िर बालों को इस शैंपू से साफ कर लें।
  • पानी से बालों को धोकर, सुखा लें।
बालों के ल‍िए एप्‍पल साइडर व‍िनेगर शैंपू के फायदे
  • स्‍कैल्‍प की गंदगी दूर होती है।
  • ऑयली बालों की समस्‍या दूर होती है।
  • गर्म‍ियों में डैंड्रफ से छुटकारा म‍िलता है।
  • स्‍कैल्‍प में पसीने के कारण हो रही खुजली दूर होती है।
  • एप्पल विनेगर में एसिटिक प्रभाव होता है। ये बालों का पीएच स्‍तर संतुलि‍त बनाए रखता है।

Tags:

Hair CareHair Care TipsHair care tips at homeHomemade ShampooHomemade Shampoo for Damaged Hair in Summer

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT