Live Update

Asia Cup 2023, IND vs BAN Live: शुभमन गिल के शतक के बावजूद भारत को बांग्लादेश ने छह रन से हराया

India News (इंडिया न्यूज़), Asia Cup 2023, IND vs BAN Live: एशिया कप 2023 के सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में आज(15 सितंबर) को बांग्लादेश ने भारत को छह रन से हरा दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि,टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में टीम इंडिया 259 रन पर सिमट गई और छह रन से मैच हार गई।

11:09PM, 15-SEP-2023

भारत को बांग्लादेश ने छह रन से हराया

बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में भारत को छह रन से हराया।

 


10:58PM, 15-SEP-2023

भारत का नौंवा विकेट गिरा

भारत को अक्षर पटेल के रूप में नौंवा विकेट गिरा। अक्षर पटेल 34 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मुस्तफिजुर रहमान ने उन्हें तंजिद हसन के हाथों कैच कराया।


10:55PM, 15-SEP-2023

भारत को लगा आठवां झटका

भारत के हाथों से मैच निकलता हआ दिख रहा है। गिल के बाद 249 रन के स्कोर पर भारत का आठवां विकेट गिरा है। शार्दुल ठाकुर 13 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मुस्तफिजुर रहमान ने उन्हें मेहदी हसन मिराज के हाथों कैच कराया।


10:23PM, 15-SEP-2023

भारत का सातवां विकेट गिरा

भारत को शुभमन गिल के रूप में सातंवा झटका लगा। 209 रन के स्कोर पर भारत का सातवां विकेट गिरा है। शुभमन गिल 133 गेंद में 121 रन बनाकर महेदी हसन के गेंद पर आउट हुए।

 


09:54PM, 15-SEP-2023

भारत का छठा विकेट गिरा

38वें ओवर के चौथे गेंद पर भारत का छठा विकेट गिरा। मुश्तफिजुर रहमान ने रवींद्र जडेजा को बोल्ड किया। रवींद्र जडेजा 7 रन बनाकर आउट हुए।


09:32PM, 15-SEP-2023

भारत का पांचवा विकेट गिरा

भारत  का पांचवा विकेट 33वें ओवर के चौथे बॉल पर गिरा। कप्तान शाकिल बल हसन की गेंद पर सूर्या कुमार यादव स्वीप खेलने जा रहे थे तभी वो बोल्ड हो गए। सूर्या 26 रन बनाकर आउट हो गए।


08:52PM, 15-SEP-2023

भारत का चौथा विकेट गिरा

24वें ओवर के तीसरे गेंद पर इशान किशन को मेहदी हसन ने LBW आउट किया।

08:40PM, 15-SEP-2023

गिल ने जड़ा वनडे का 9वां अर्धशतक

शुभमन गिल ने वनडे का नौवां अर्धशतक जड़ दिया है। गिल ने 61 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। जहां एक छोर पर लगातार भारत के विकेटों का पतन हो रहा हैं। वहीं गिल दूसरे छोर को संभाले हुए हैं।


08:30PM, 15-SEP-2023

भारत का तीसरा विकेेट गिरा

अठारवें ओवर के पहले गेंद पर भारत का तीसरा विकेट गिरा। मेंहदी अपने गेंद पर के एल राहुल को शमीम हुसैन के हाथों कैच कराया। के एल राहुल 19 रन बनाकर आउट हुए


07:26PM, 15-SEP-2023

भारत का दूसरा विकेट गिरा

17 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है। तिलक वर्मा नौ गेंद में पांच रन बनाकर आउट हो चुके हैं। तंजिम हसन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब शुभमन गिल और लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 17 रन है।


07:17PM, 15-SEP-2023

भारत का पहला विकेेट गिरा

कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना पवेलियन लौट चुके हैं। तंजिम हसन ने उन्हें एनामुल हक के हाथों कैच कराया। अब शुभमन गिल के साथ तिलक वर्मा क्रीज पर हैं। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 13/1 है।


06:42PM, 15-SEP-2023

बांग्लादेश ने भारत को दिया 266 रन का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने आठ विकेट खोकर 265 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान कप्तान शाकिब अल हसन ने दिया। तौहिद हृदोय ने 54 और नसुम अहमद ने 44 रन बनाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए। प्रसिद्ध, अक्षर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला। जडेजा इस मुकाबले में वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए।


06:27PM, 15-SEP-2023

बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा

बांग्लादेश का आठवां विकेट 48वें ओवर के दूसरे बॉल पर गिरा। प्रसिद्ध कृष्णा ने नसुम अहमद को बोल्ड किया। नसुम अहमद 44 रन बनाकर आउट हुए


05:58 PM, 15-SEP-2023

बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा

42वें ओवर के दूसरे बॉल पर बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा। सेट बल्लेबाज तौहीद हृदॉय को मोहम्मद शमी ने बाउंडरी पर तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। तौहीद हृदॉय 81 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए।


05:51 PM, 15-SEP-2023

तौहीद हृदॉय ने जड़ा अर्धशतक

तौहीद हृदॉय ने 77 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ दिया है। लगातार विकेटों के पतन में तौहीद ने पहले अपने कप्तान शाकिब अल हसन का साथ दिया। उन्होनें कप्तान के साथ मिलकर 101 रनों कि साझेदारी की। उन्होने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरी किया।


05:32 PM, 15-SEP-2023

बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा

35वें ओवर के पहले गेंद पर बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा। रवींद्र जडेजा ने शामीम को LBW आउट किया। इसी विकेट के साथ रविंद्र जाडेजा ने वनडे क्रिकेट में अपना 200वां विकेट हासील कर लिया। ऐसा करने वाले वो भारत के 6वें गेंदबाज बनें। वहीं 2500 रन और 200 विकेट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने। इससे पहले ये रिकार्ड सिर्फ कपिल देव के नाम था।

200 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

  • 337 – अनिल कुंबले 3
  • 15 – जवागल श्रीनाथ
  • 288 – अजित अगरकर
  • 282 – जहीर खान
  • 269 ​​- हरभजन सिंह
  • 253-कपिल देव
  • 200 – रवीन्द्र जड़ेजा

वनडे में 2500 रन और 200 विकेट हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी

  • कपिल देव -3783 रन, 253 विकेट
  • रवीन्द्र जड़ेजा -2578 रन, 200 विकेट

05:26PM, 15-SEP-2023

बांग्लादेश का पांचवा विकेट गिरा

34वें ओवर के पहले गेंद पर बांग्लादेश का पांचवा गिरा। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड किया। शाकिब अल हसन 80 रन बनाकर आउट हुए।


05:21PM, 15-SEP-2023

शाकिब-तौहिद के बीच शतकीय साझेदारी

बांग्लादेश ने 33 ओवर में चार विकेट गंवाकर 160 रन बना चुके हैं। शाकिब अल हसन शतक के करीब हैं। वह 84 गेंदों में 80 रन और तौहिद हृदोय 61 गेंदों में 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 114 गेंदों में 101 रन की साझेदारी हो चुकी है।


04:55PM, 15-SEP-2023

शाकिब अल हसन ने जड़ा अर्धशतक

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। जहां एक तरफ लगातार बांग्लादेश का विकेट गिरता रहा। वहीं दूसरी तरफ कप्तान एक छोर पर डटे रहें और अप अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है। अक्षर की गेंद पर छक्का लगा कर शाकिब अल हसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया।


04:11 PM, 15-SEP-2023

बांग्लादेश का चौथा  गिरा

14वें ओवर के अंतिम गेंद पर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा। अक्षर की गेंद पर रोहीत शर्मा ने मेहदी हसन मिराज का कैच स्लिप में पकड़ा। मेहदी हसन 13 रन बनाकर आउट हुए।


03:32 PM, 15-SEP-2023

बांग्लादेश का तीसरा  गिरा

छठें ओवर के चौथे बॉल पर बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा। शार्दूल ठाकुर के गेंद पर अनमुल हक एक बड़ा शॉर्ट खेलना चाहते थे। बॉल बैट के टॉप एज पर लगी और के एल राहुल ने कैच लेने में कोई गल्ती नहीं की।


03:19 PM, 15-SEP-2023

बांग्लादेश का दूसरा गिरा

चौथे ओवर की पहली बॉल पर बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा। शार्दूल ठाकुर ने तंजीद हसन को बोल्ड किया। तंजीद हसन 13 रन बनाकर आउट हो गए।


03:12 PM, 15-SEP-2023

बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा

तीसरे ओवर की पहली बॉल पर बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा।अपनी पहली गेंद मोहम्मद शमी ने लिट्‌टन दास को बोल्ड किया। लिट्‌टन दास बीना खाता खोले आउट हो गए।


02:45 PM, 15-SEP-2023

भारतीय टीम में 5 बदलाव 
भारतीय टीम में 5 बदलाव किए गए हैं। बल्लेबाजी में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या आराम दिया गया है। वहीं गेदबाजी में बुमराह, सिराज और कुलदीप को आराम दिया गया है। इनकी जगह  तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और शार्दूल को मौका दिया गया है।

तिलक वर्मा को दी गई डेब्यू कैप

तिलक वर्मा को डेब्यू कैप दी गई है। उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने कैप सौंपी। वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले महीने टी-20 डेब्यू किया था।


02:40 PM, 15-SEP-2023

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्‌टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, अनमुल हक, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन शेख, नसुम अहमद, तंजीम हसन शाकिब और मुश्तफिजुर रहमान।


यह भी पढ़ें-

Divyanshi Singh

Recent Posts

यमुना नदी पर नया पुल तैयार, महीने भर बाद ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार, 1866 में हुआ था पुराने पुल का निर्माण

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…

40 minutes ago

प्रदूषण से घुटा दिल्ली के जल निकायों का दम, MCD के वकील ने मांगा 4 हफ्ते का समय

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…

1 hour ago

Today Horoscope: इस 1 राशि का आज चमकेगा भाग्य, वही इन 3 जातकों के रस्ते आएंगी रुकावटें, जानें आज का राशिफल!

Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।

1 hour ago

कहासुनी के बाद तेज गति से दर्जनभर लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी, 3 की मौके पर मौत

India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…

2 hours ago

इस बार भी कर्तव्य पथ पर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, रक्षा मंत्रालय ने दी सफाई

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…

4 hours ago

UP News: शरारती तत्वों ने मंदिर के चबूतरे पर फोड़ा अंडा, पुलिस को ‘शरारती’ की सरगर्मी से तलाश

India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…

4 hours ago