India News (इंडिया न्यूज), IND vs ENG 1st Test Day 3 Highlights: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। India vs England के बीच इस समय पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने इस समय मैच पर अपनी पकड़ बना चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर 175 रनों की बढ़त बना चुकी है।

इंग्लैंड गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके। इंग्लैंड को इस टेस्ट में वापसी करने के लिए उनके बल्लेबाजों को दूसरी पारी में में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। उससे पहले उन्हें तीन भारतीय विकेट लेने हैं। जडेजा और अक्षर पटेल के भारत के पास दो सक्षम बल्लेबाज हैं और दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज अटैकिंग खेल खेलने से पहले बढ़त को 200 से रन तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।


04:03 PM,

IND vs ENG Live Score:इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा

अक्षर पटेल ने ओली पोप और बेन फोक्स के बीच छठे विकेट के लिए हुई 112 रन की साझेदारी को तोड़ दिया। उन्होंने फोक्स को क्लीन बोल्ड किया। इससे पहले अक्षर ने ओली पोप का आसान कैच छोड़ दिया था। तब वह 110 रन पर थे। पोप फिलहाल 126 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड की बढ़त 80 से ज्यादा रन की हो गई है।


03:39 PM,

IND vs ENG Live Score: ओली पोप का शतक

इंग्लैंड ने के लिए ओली पोप ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए 154 गेंद में शतकीय पारी खेली है। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 245 रन है। इंग्लैंड की कुल बढ़त 55 रन की है।


01:59 PM,

IND vs ENG Live Score: स्टोक्स लौटे पवेलियन

इंग्लैंड के पांचवे विकेट के रूप में कप्तान बेन स्टोक्स 6 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बनें। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 37 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान पर163 रन हैं। इस समय ओली पोप क्रीज पर 60 रन बनाकर डटे हुए हैं।


01:24 PM,

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा चौथा झटका

जॉनी बेयरस्टो के रूप में इंग्लैंड को चौथा झटका लगा। बेयरस्टो ने 24 गेंदों में 10 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने बेयरस्टो को सीधी गेंद पर आउट किया। इंग्लैंड का स्कोर 28 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन है।


12:46 PM,
IND vs ENG Live Score: बुमराह ने दिया तीसरा झटका

 जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को तीसरा झटका दे दिया है। बुमराह ने रूट को 2 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 117 रन है। इंग्लैंड भारत से अभी 73 रन पीछे है।


12:32 PM,
IND vs ENG Live Score: बुमराह ने दिलाई दूसरी सफलता

जसप्रीत बुमराह ने खतरनाखक दिख रहे बेन डकेट को पवेलियन भेज दिया है। बेन डकेट ने 52 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह की रिवर्स स्विंग गेंद पर बेन डकेट बोल्ड हो गए।


11:57 AM,

IND vs ENG Live Score: पहले सेशन इंग्लैंड के नाम

पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की। पहले सेशन में उसने भारत के तीन विकेट जल्दी गिरा दिए। इसके बाद एक विकेट के नुकसान पर 89 रन भी बनाए। ऐसे में टीम इंडिया को मैच में अपनी पकड़ बनाने के लिए दूसरे सत्र जल्दी विकेट लेने होंगे।


11:35 AM,
IND vs ENG Live Score: 15 ओवरों में इंग्लैंड ने बनाए 89 रन

लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं। बेन डकेट ने 42 गेंदों में 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस समय उनके साथ ओली पोप 16 रन बनाकर खड़े हैं। इंग्लैंड की टीम अभी भी भारत से 101 रन पीछे है।


11:13 AM,

IND vs ENG Live Score: अश्विन ने दिलाई पहली सफलता

अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाई। जैक क्रॉली 33 गेंदों में 31 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। अश्विन ने क्रॉली को रोहित शर्मा के हाथों कैंच कराया।


10:41 AM,

IND vs ENG Live Score: जैक क्रॉली बेन डकेट ने की पारी की शुरुआत

इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली बेन डकेट क्रीज पर आ चुके हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह पहला ओवर करेंगे। पहली पारी में भारत ने इंग्लैंड पर पहली पारी में 190 रनों की बढ़च बना चुकी है।


10:27 AM,

IND vs ENG Live Score: 436 रन बनाकर ऑल आउट इंडिया

भारत के आखिरी विकेट के रूप में अक्षर पटेल 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौका और एक छक्का लगाया। अक्षर को रेहान ने पवेलियन भेजा।


भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।

 

 

यह भी पढें:

Tanmay Agarwal: एक विकेट के नुकसान पर बनें 529 रन, इस खिलाड़ी ने जड़ा सबसे तेज तिहरा शतक, 252 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार

Biggest Hollywood star: सबसे अधिक फीस वसूलता है यह हॉलीवुड स्टार, एक समय जेब में थे सिर्फ 7 डॉलर

MS Dhoni: CSK के कप्तान एमएस धोनी खास अंदाज में मनाया Republic Day, यहां देखें वायरल वीडियो