India News (इंडिया न्यूज),India Forex Reserves: लगातार चौथे हफ्ते देश के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा देखने को मिला है। आरबीआई के डेटा के मुताबिक 8 दिसंबर 2023 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.84 बिलियन डॉलर के इजाफे के साथ 606.85 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है। विदेशी मुद्रा 600 बिलियन डॉलर के ऊपर बना हुआ है।
विदेशी मुद्रा भंडार 606.85 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा
बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा जारी किया है। डेटा के अनुसार 8 दिसंबर तक विदेशी मुद्रा भंडार 606.85 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है जो इसके पहले हफ्ते में 604.04 बिलियन डॉलर रहा था। विदेशी करेंसी एसेट्स में भी बढ़ोतरी आई है और ये 3.08 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 536.69 बिलियन डॉलर रहा है। हालांकि आरबीआई के गोल्ड रिजर्व में इस हफ्ते गिरावट आई है।
आरबीआई का गोल्ड रिजर्व
आरबीआई का गोल्ड रिजर्व 199 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 47.13 बिलियन डॉलर रहा है। एसडीआर भी 63 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 18.18 बिलियन डॉलर रहा है। जबकि इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड में जमा रिजर्व 11 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 4.84 बिलियन डॉलर रहा है। हाल ही में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बाहरी झटकों से बचाने में बड़ी भूमिका अदा कर रहा है।
2024 में ब्याज दरें घटाने के संकेत
अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर के लेवल तक जा पहुंचा था जिसके बाद इसमें बड़ी गिरावट आई और ये घटकर 525 बिलियन डॉलर तक आ गया था। पर अब विदेशी निवेशकों के निवेश में बढ़ोतरी के चलते विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा आ सकता है। फेड रिजर्व के 2024 में ब्याज दरें घटाने के संकेत के बाद विदेशी निवेश और बढ़ने के आसार हैं जिससे भारत का विदेशी मुद्रा भंडार और मजबूत हो सकता है। आरबीआई के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर करेंसी मार्केट से आई है जहां डॉलर के मुकाबले रुपये में बड़ी मजबूती देखने को मिली है। एक डॉलर के मुकाबले रुपया 83 के नीचे 82।99 के लेवल पर क्लोज हुआ है जो इसके पहले सत्र में 83।33 रहा था।
यह भी पढ़ेंः-
- India Maldives Relation: भारत को मालदीव का एक और बड़ा झटका, सैनिक मामले के बाद अब तोड़ा यह समझौता
- India News Manch 2023: इन मसहूर हस्तियों के साथ समाप्त हुआ इंडिया न्यूज़ मंच, जानें कार्यक्रम में क्या रहा खास