India News (इंडिया न्यूज),India Forex Reserves: लगातार चौथे हफ्ते देश के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा देखने को मिला है। आरबीआई के डेटा के मुताबिक 8 दिसंबर 2023 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.84 बिलियन डॉलर के इजाफे के साथ 606.85 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है। विदेशी मुद्रा 600 बिलियन डॉलर के ऊपर बना हुआ है।
बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा जारी किया है। डेटा के अनुसार 8 दिसंबर तक विदेशी मुद्रा भंडार 606.85 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है जो इसके पहले हफ्ते में 604.04 बिलियन डॉलर रहा था। विदेशी करेंसी एसेट्स में भी बढ़ोतरी आई है और ये 3.08 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 536.69 बिलियन डॉलर रहा है। हालांकि आरबीआई के गोल्ड रिजर्व में इस हफ्ते गिरावट आई है।
आरबीआई का गोल्ड रिजर्व 199 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 47.13 बिलियन डॉलर रहा है। एसडीआर भी 63 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 18.18 बिलियन डॉलर रहा है। जबकि इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड में जमा रिजर्व 11 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 4.84 बिलियन डॉलर रहा है। हाल ही में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बाहरी झटकों से बचाने में बड़ी भूमिका अदा कर रहा है।
अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर के लेवल तक जा पहुंचा था जिसके बाद इसमें बड़ी गिरावट आई और ये घटकर 525 बिलियन डॉलर तक आ गया था। पर अब विदेशी निवेशकों के निवेश में बढ़ोतरी के चलते विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा आ सकता है। फेड रिजर्व के 2024 में ब्याज दरें घटाने के संकेत के बाद विदेशी निवेश और बढ़ने के आसार हैं जिससे भारत का विदेशी मुद्रा भंडार और मजबूत हो सकता है। आरबीआई के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर करेंसी मार्केट से आई है जहां डॉलर के मुकाबले रुपये में बड़ी मजबूती देखने को मिली है। एक डॉलर के मुकाबले रुपया 83 के नीचे 82।99 के लेवल पर क्लोज हुआ है जो इसके पहले सत्र में 83।33 रहा था।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…