इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
India News Manch Rakesh Tikait Statement : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान आंदोलन का मुख्य चेहरा रहे राकेश टिकैत इंडिया न्यूज के कार्यक्रम इंडिया न्यूज मंच पर पहुंचे। इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।
राजनीति में जाने का उनका कोई मकसद नहीं है। वह सारी उम्र किसानों की लड़ाई लड़ेंगे। किसानों की लड़ाई जारी रहेगी। सरकार ने जो आश्वासन दिए हैं, अभी उन पर निगाह टिकी हुई हैं। सरकार ने नीति और नीयत साफ नहीं रखी तो फिर आंदोलन होगा। किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं।
तीनों कृषि कानून वापिस लेने पर दी किसानों को बधाई India News Manch Rakesh Tikait Statement
इंडिया न्यूज के मंच से बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेना किसानों की बड़ी जीत है। कानूनों की वापसी के लिए सभी किसान बधााई के पात्र हैं।
इसके साथ ही टिकैत ने कहा कि किसानों की एकजुटता के सामने केंद्र सरकार को झुकना पड़ा है। तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाना देश के किसान की जीत है। भाकियू की ओर से मुजफ्फरनगर के सिसौली में जीत का महोत्सव मनाया जा रहा है।
किसानों के विकास को लेकर हमारी सरकार गंभीर : राजकुमार चाहर
किसानों के विकास को लेकर हमारी सरकार गंभीर है और इसी वजह से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड और उत्तम बीज की उपलब्धता हमारी सरकार ने किया है किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हमारा लक्ष्य निर्धारित है और उसे हम पूरा करके रहेंगे।
एमएससी को लेकर प्रधानमंत्री ने कमेटी का गठन कर दिया है किसानों की मांग को देखते हुए इस पर कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद फैसला लिया जाएगा। लेकिन जितना सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों का किया है और उन को लाभान्वित करने के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है।
Read More : India News Manch Nitin Gadkari इंडिया न्यूज के मंच से नितिन गडकरी ने किया संबोधित
Read More : India News Manch Omicron Dose बूस्टर डोज पर निर्णय जल्द : राजीव चंद्रशेखर
Also Read : India News Manch Vijay Diwas Ranbankure 50 साल पहले बांग्लादेश में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube