इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Runway 34: बॉलीवुड एक्शन हीरो अजय देवगन की मूवी ‘रनवे 34’ हाल ही में रिलीज हुई है। बता दें कि इस फिल्म को लेकर मेकर्स द्वारा दावा किया गया है कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। जो सफर के दौरान प्लेन में हुए हादसे के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन अब ताजा जानकारी के अनुसार फिल्म को लेकर अब भारतीय पायलट फेडरेशन ने आपत्ति जताई है और फिल्म के सच्ची घटना पर आधरित होने के दावे को झूठा करार दिया है।
भारतीय पायलट फेडरेशन के सचिव ने अपना बयान किया जारी
मंगलवार को भारतीय पायलट फेडरेशन के सचिव कैप्टन सीएस रंधावा ने ‘रनवे 34’ पर निशाना साधते हुए बयान जारी किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया है कि “फिल्म में एयरलाइन पायलटों के पेशे को अवास्तविक रूप से दिखाया गया है और इससे यात्रा करने वालों यात्रियों के मन में आशंकाएं पैदा हो सकती हैं।”
वहीं कैप्टन रंधावा ने फिल्म की तारीफ करते हुए आगे कहा, “फिल्म ने हम सभी को एंटरटेन किया और हम फिल्म के निर्देशक के आर्टिस्टिक अप्रोच की सराहना और सम्मान करते हैं। एक रोमांचक कहानी को एयरलाइन पायलटों के आसाधरण काम की सच्ची घटना से नहीं जोड़ना चाहिए, जो सेफटी की जिम्मेदारी के साथ एक दिन में हजारों यात्राएं करते हैं वह भी बिना किसी घटना और मजाक के।”
वहीं इसके साथ ही फेडरेशन ने फिल्म के एक सच्ची घटना पर आधारित होने के दावों को खारिज कर दिया। पत्र में आगे कहा गया, “यह दोहराया जाता है कि फिल्म में दिखाए गए किरदार हमारे प्रोफेशन को सटीक रूप से नहीं बयां करते हैं और हमारी इंडस्ट्री इस तरह के व्यवहार और धूम्रपान को लेकर जीरो टॉलेरेंस नीति रखती है।
हमारे पायलेट, कर्मचारी, एविएशन रेगूलेटर और लोगों द्वारा हम पर किए गए विश्वास को बनाए रखने के लिए प्रोफेशनलिजम के हायर स्टैनडर्ड से बंधे होते हैं।” बता दें कि ‘रनवे 34’ में अजय देवगन ने एक्टिंग करने के अलावा इसे डायरेक्ट भी किया है। फिल्म में अजय के अलावा अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य किरदारों में हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut सलमान खान के साथ ईद मनाने पर हुई ट्रोल!
यह भी पढ़ें : हिंदी भाषा को लेकर अजय देवगन पर Sonu Nigam का ‘वार’, बोल दी ये बड़ी बात !
यह भी पढ़ें : Poonam Pandey लॉकअप शो से हुई बाहर, टॉपलेस होना भी नहीं आया काम!
यह भी पढ़ें : Arpita khan Eid Party भाईजान के साथ ईद का जश्न मनाने उमड़ा पूरा बॉलीवुड, वायरल हुई तस्वीरें
यह भी पढ़ें : Anushka Sharma जिम में विराट कोहली के साथ वर्कआउट करती आई नजर, वीडियो हुआ वायरल
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube