India News (इंडिया न्यूज़),Atiyab Sheikh,Indore News: इंदौर के पास मोरद गांव के ग्रामोदय स्कूल के बच्चे करीब 20 किलो मीटर पैदल चलकर स्कूल में फैली अव्यवस्था की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन किया, इस दौरान एक बच्चा बेहोश भी हो गया।बच्चे को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, बच्चे की हालत स्थिर है।
इंदौर के पास मोरद गांव के ग्रामोदय स्कूल के करीब 200 बच्चो ने स्कूल में फैली अव्यवस्था खाना नहीं मिलना, क्लासेस नहीं लगना, प्रिंसिपल टीचर द्वारा दुर्व्यवहार किया जाना, चिकित्सा सुविधा नहीं होना, पढ़ाई के लिए किताबें उपलब्ध नहीं होना सहित अन्य मुद्दों को लेकर स्कूल से लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल पहुंचे और कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया बच्चे अपनी मांग पहले तो कलेक्टर के सामने ही रखने को लेकर अड़े रहे बाद में कलेक्टर ने बच्चों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना बच्चों से मिलने के बाद कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि बच्चों द्वारा जो भी मांगे बताई गई है वह सॉल्व की जाएगी और स्कूल में फैली अव्यवस्था को लेकर एसडीएम राजेश राठौर को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं दूसरी ओर बच्चों व रोहित कुमार नामक छात्र ने बताया कि स्कूल में किसी तरह की कोई भी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्लासेस नहीं लगती, पढ़ने के लिए किताबें नहीं है, टीचर्स नहीं आते हैं। साथ ही उन्हें समय पर खाना भी नहीं मिलता है, सभी तरह की समस्याओं को लेकर आज वह कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं और अपनी बात कलेक्टर के सामने उन्होंने रखी है।
ये भी पढ़ें- Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर से ATS कर रही कड़ी पूछताछ, हर झूठ पर पुलिस की बारीक नज़र
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…