होम / Live Update / Indore Police Reunites Child With Family: इंदौर पुलिस ने बच्चे से पोहा खिलाकर की दोस्ती, घूम-घूमकर ढूंढा बच्चे का घर

Indore Police Reunites Child With Family: इंदौर पुलिस ने बच्चे से पोहा खिलाकर की दोस्ती, घूम-घूमकर ढूंढा बच्चे का घर

BY: India News Editor • LAST UPDATED : October 30, 2021, 2:33 pm IST
ADVERTISEMENT
Indore Police Reunites Child With Family: इंदौर पुलिस ने बच्चे से पोहा खिलाकर की दोस्ती, घूम-घूमकर ढूंढा बच्चे का घर

Indore Police Reunites Child With Family

इंडिया न्यूज, इंदौर:
Indore Police Reunites Child With Family: मध्य प्रदेश के इंदौर में 4 साल के एक बच्चे ने ऐसी जिद पकड़ी जिसे सुनकर आप भी अपने आपको मुस्कुराने से रोक नहीं पाएंगे। दरअसल, इंदौर में एक बच्चा अपने घर से निकलकर रास्ता भटक गया। राहगीर उसे थाने ले आए, यहां पुलिस वालों को बच्चे से घर का पता पूछने के लिए पहले उससे दोस्ती करनी पड़ी। लेकिन दोस्ती भी थाने में पोहा खिलाकर हुई। उस बच्चे को पुलिस वालों के साथ पोहा खाने में इतना मजा आने लगा कि घर मिलने के बाद भी बच्चे ने जिद पकड़ ली कि उसे घर नहीं जाना, बल्कि थाने में ही रहना है।

बच्चे का घर ढूंढने के लिए घूमती रही पुलिस Indore Police Reunites Child With Family

मामला इंदौर के विजय नगर इलाके का है, यहां एक राहगीर को शनिवार सुबह 6 बजे बच्चा रोता हुआ मिला था। राहगीर ने पुलिस की एफआरवी को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने बच्चे से उसके घर का पता पूछने की कोशिश की, लेकिन बच्चा इतना ज्यादा घबराया हुआ था कि कुछ बता नहीं पाया। मामले में कार्यवाई करते हुए पुलिस बच्चे का घर ढूंढने के चक्कर में 5 से ज्यादा थाना क्षेत्रों में उसे लेकर घूमती रही।

परिवार के साथ जानें से किया मना Indore Police Reunites Child With Family

बच्चे का घर ढूंढने के लिए 5 थाना क्षेत्रों में घूमने के बाद भी पुलिस को बच्चे का घर नहीं मिला, तब पुलिस बच्चे को विजय नगर थाने ले गई और उससे दोस्ती करने की कोशिश की। पुलिस ने बच्चे को नाश्ते में पोहा-जलेबी खिलाया, तब जाकर उसने अपना नाम और पता बताया। लेकिन इसके बाद एक बड़ी दिक्कत आ गई। पोहा खाने के बाद बच्चा घर जाने से मना करने लगा। पुलिस ने किसी तरह मनाकर उसे घर भेजा।

Terrorism in Jammu and Kashmir राजौरी में माइन ब्लास्ट, 3 जवान घायल

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT