Interview Of Baba Sehgal
योगेश सोनी, मुंबई
इस रैपर ने भारतीय संगीत में रैपिंग में एक अलग गाथा लिख दी थी। भारत में रैप की पहचान व स्थापित करने वाले इस रैपर ने नब्बे के दशक में धूम मचा दी थी। पहली एल्बम दिलरुबा और फिर बाद में 1991 में दूसरी एल्बम अलीबाबा निकाली थी लेकिन जब ठंडा ठंडा पानी एल्बम निकाली तो एकदम सुर्खियों में आ गए थे। इस एल्बम का टाइटल ट्रैक चार्टबस्टर था और सभी ने इसे पसंद किया। अपने कपडे पहनने से लेकर गाने तक जलवे बिखरने वाले रैपर बाबा सहगल से योगेश कुमार सोनी की बातचीत के मुख्य अंश…
आपका ‘केला खाओ’ सॉग इतना हिट करेगा, क्या आपको इतनी उम्मीद थी ? Interview Of Baba Sehgal
‘खेला खाओ’ एक एक्सपेरिंट था जो बहुत कामयाब हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह गाना बेला सिआओ का कवर वर्जन है। मुझे पता था कि यह गाना पक्का सुपर हिट होगा क्योंकि कुछ चीजों की आवाज कभी-कभी अंदर से आती है और इस गाने के लिए मुझे ऐसे ही लगा था।
हमारे देश में आपको रैपर का जनक माना जाता है। करीब दो दशक पूर्व यह आवाज उठी थी कि भारत में रैपरों का भविष्य ठीक नही हैं लेकिन आपने कहा था कि आने वाला समय रैपरों का ही होगा। यह बात सच हुई। इस पर आप क्या कहेंगे ? Interview Of Baba Sehgal
रैपिंग का भविष्य हमेशा से ही सुनहरा रहा है और आगे भी रहेगा बर्शते इसको सकारात्मक तरीके से किया जाए तो। किसी भी रैपर के पास एक अच्छा कन्टेंट होना जरुरी माना जाता है जिससे वह अपने आपको बरकरार रखे। रेप मे लॉजिक होना चाहिए चूंकि वह एक मैसेंजर का काम भी करता है।
कुछ रैपर एक ही तरीके से गाना बनाते हैं। क्या उनको बदलाव की जरुरत है ? Interview Of Baba Sehgal
दरअसल एक ही तर्ज पर गाना बनाना से आपकी स्टाइल की एक पहचान तो बन जाती है लेकिन सुनने वाले को मजा कम आने लगता है इसलिए बदलाव करते रहना चाहिए। इसके अलावा एक अहम बात यह है कि छाप पर पकड बनाए रखे जिससे गा यक आगे बढे और किसी को कॉपी करके अपने पर अपने पर एक्पेरिमेंट न करें। कुछ गलतियों की वजह से रैपर का करियर बनने से पहले ही खत्म हो जाता है जिससे बहुत तकलीफ होती है।
कुछ रैपर गाने का मुखडा नही जोडते जिससे गाने में कम मजा आता है। ऐसे लेखक व गायकों को आपका कोई सुझाव ? Interview Of Baba Sehgal
शब्द और वाक्य में स्पष्टता जरुरी है इसलिए साफ लिखे और गांए तभी लंबा चल सकते हैं वरना हमारी इंडस्ट्री अच्छे-अच्छों को गिरा देती है। आजकल कुछ रैपर एक गाने में केवल एक ही शब्द का इतना प्रयोग कर देतें हैं जिससे गाने का मजा बिल्कुल खत्म हो जाता है।
अपने कुछ प्रोजेक्ट के विषय में बताइये और अपने प्रशंसकों के लिए कोई संदेश Interview Of Baba Sehgal
मैं कुछ प्लान नही करता सब अपने आप हो जाता है और यह सब हनुमान जी का आर्शावाद है। मैं अपनी ओर से यह ही कहूंगा कि भगवान ने जो आपको दिया उस पर कभी घमंड न करें चूंकि देने वाला भी वो ही है और लेने वाला भी वो ही है। अपने माता-पिता की इज्जत करें और हमेशा नियत साफ रखें। जितना हो सके गरीब व जरुरतमंदों की सहायता के लिए प्रयासरत रहें।
Interview Of Baba Sehgal
Read Also : Shilpa Shetty Shared Childhood Picture शिल्पा शेट्टी ने विश्व शिक्षा दिवस पर साँझा की बचपन की तस्वीर
Read Also: Gehraiyaan Song Doobey Out : फिल्म का पहला गाना रिलीज
Read Also : Good Luck Sakhi Trailer Out : सोशल मीडिया पर साँझा किया ट्रेलर
Read Also : Lata Mangeshkar Net Worth Property करोड़ों के बंगले और लग्जरी कारों की मालकिन हैं स्वर कोकिला
Connect With Us : Twitter Facebook