इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

आईपीएल 2022 के 50वें लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने जा रहा है। दोनों ही टीमों को टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए जीत की दरकार है, लेकिन दिल्ली ने अब तक थोड़ा निराश किया है।

हैदराबाद की टीम ने 9 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में जीत दर्ज करते हुए 10 अंक के साथ ये टीम पांचवें नंबर पर है तो वहीं दिल्ली की टीम ने 9 में से 4 मैच जीते हैं और इस टीम के 8 अंक हैं। दिल्ली इन अंकों की मदद से सातवें स्थान पर है।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शा, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिषभ पंत, ललित यादव, रोवमैन पावेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जे सुचिथ / श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन।

ये भी पढ़ें : भगवान शिव की पूजा में न करें इन वस्तुओं का प्रयोग, रखें इन बातों का ध्यान

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube