इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Is Deodorant Harmful To the Body: जब भी व्यक्ति कहीं घूमने जाता है तो सबसे पहले वह अपनी ड्रेस, फुटवियर, मेकअप और अच्छे से अच्छा डियोड्रेंट का इस्तेमाल करता। कई लोग तो रोजाना डियोड्रेंट लगाते हैं तो कुछ व्यक्ति कभी-कभी।
कई लोग इसे गिफ्ट के (Want to gift deodorant ) तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बाजार में बिकने वाले नॉर्मल डियोड्रिंट (एंटीपर्सपिरेंट)में विषैली चीजें होती हैं। जिसके इस्तेमाल से आपके अंडर आर्म के अच्छे बैक्टीरिया मर जाते हैं और आपको ब्रेस्ट कैंसर भी हो सकता है (Breast cancer claim true or false)। आज के लेख में हम जानेंगे नेचुरल डियोड्रिंट व नॉर्मल डियोड्रेंट के बारे में।
एक आन्कोलॉजिस्ट, एक एपिडेमियोलॉजिस्ट और कुछ स्कीन एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि बाजार में बिकने वाले नॉर्मल डियोड्रेंट नेचुरल डियोड्रेंट की तुलना में हेल्थ के लिए खराब हैं। नेचुरल डियोड्रेंट में नॉर्मल डियोड्रेंट की तुलना में अच्छे और प्राकृतिक इंग्रीडिएंट्स हो सकते हैं। फिर भी उनमें कुछ ऐसी चीजें हो सकती है, जिसकी वजह से स्किन में परेशानी हो सकती है।
नहीं, डियोड्रेंट को ‘‘नेचुरल” शब्द का लेबल दिया गया है। इसका मतलब यह नहीं है कि इसे आॅर्गेनिक चीजों से बनाया गया है। नेचुरल या नॉर्मल डियोड्रेंट के कारण आपको स्किन एलर्जी हो सकती है। इन दोनों का रिएक्शन आपकी स्किन पर निर्भर करता है।
नेचुरल डियोड्रेंट कंपनियों का कहना है कि उनके प्रोडक्टस माइक्रोबायोम फे्रंडली होते हैं। यह स्किन के लिए हेल्दी हैं, शरीर के अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं। नेचुरल डियोड्रेंट के इस्तेमाल से शरीर की दुर्गंध कम होती है।
शरीर के अंदर और बाहर कई तरह के कीटाणु और बैक्टीरिया होते हैं। इन्हें ही माइक्रोबायोम कहते हैं। खराब बैक्टीरिया हमें बीमार कर देते हैं और अच्छे हमारे शरीर के लिए जरूरी होते हैं।
इस बात का अब तक कोई प्रमाण नहीं है कि नेचुरल डियोड्रेंट माइक्रोबायोम के लिए अच्छे हैं। कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के स्किन माइक्रोबायोलॉजी एक्सपर्ट का कहना है कि उन्हें ऐसे किसी रिसर्च के बारे में नहीं पता जिसमें डियोड्रेंट के माइक्रोबायोम फ्रेंडली होने के सबूत हैं। कई बार ऐसे दावे किए गए है कि आम डियोड्रेंट के इस्तेमाल से आपके आर्मपिट के अच्छे बैक्टीरिया मर जाते हैं। इसकी वजह से स्किन खराब हो सकती है। जलन और रेडनेस की भी परेशानी होने की संभावना रहती है।
READ ALSO : Remove Blackheads From Nose : नाक के काले धब्बों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू रामबाण
READ ALSO : Hair Problem Remove By Hibiscus Flower : गुड़हल के फूल के बालो से संबंधित समस्याओं को दूर
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…