इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Is It Harmful To Wear A Mask For A Long Time: पूरी दुनियाभर में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की रफ्तार तेज हो रही है। रोजाना लाखों की संख्या में संक्रमित पाए जाते हैं। इस महामारी से बचने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाथों को बार-बार धोने व मास्क लगाने की सलाह दे रखी है। क्योंकि कोरोना महामारी से निपटने के लिए मास्क कारगर हथियार की तरह काम कर रहा है। (corona pandemic)
इतना ही नहीं घर से बाहर निकलते समय सुरक्षा के लिहाज से विशेषज्ञ डबल मास्क लगाने की भी सलाह दे रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर ज्यादा देर तक मास्क लगाने पर अलग ही चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि लंबे समय तक मास्क का उपयोग करने पर शरीर में कार्बन डाइआक्साइड (CO2) की मात्रा बढ़ सकती है और आक्सीजन की कमी हो सकती है। जोकि हमारे शरीर के लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है। आइए जानते हैं कि क्या जिस मास्क को आप अपनी सुरक्षा के लिए लगा रहे हैं, क्या वह आपकी बीमारी का कारण बन सकता है।
Is It Harmful To Wear A Mask For A Long Time: नहीं, ज्यादा देर तक मास्क लगाने से आपके शरीर का कार्बन डाइआक्साइड (CO2) लेवल नहीं बढ़ता है। अमेरिका की हेल्थ एजेंसी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) का कहना है कि सोशल मीडिया पर मास्क को लेकर दी जाने वाली जानकारी सही नहीं है। ज्यादा देर तक मास्क लगाने से सीओ2 का लेवल नहीं बढ़ता है। सीडीसी ने बताया कि आखिर कैसे मास्क से सीओ2 बाहर निकल जाती है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, कोरोना काल में मास्क को सुरक्षा कवच माना गया है। मास्क हमें कोरोना वायरस से बचाता है। यह वायरस को रोकने के लिए एक मजबूत हथियार है। इसलिए दुनिया के तमाम देशों में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। जब आप भीड़-भाड़ वाली जगह में होते हैं और कोई संक्रमित आपके संपर्क में आता है तब मास्क हवा की बूंदों, यानी ड्रॉपलेट्स में मौजूद वायरस को रोककर आपको संक्रमण से बचाता है। मास्क पहनने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक कोरोना फैलने की संभावना कम हो जाती है, लेकिन आपको मास्क पहनते और उतारते समय कुछ बातों का ख्याल रखना होगा।
Which masks should not be worn: आप जो भी मास्क पहनेंगे वह वायरस से सुरक्षा जरूर करेगा, लेकिन कोई कम सुरक्षा देगा तो कोई ज्यादा। देश में ओमिक्रॉन का संक्रमण बढ़ रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो कपड़े का मास्क ओमिक्रॉन वेरिएंट को रोकने में ज्यादा कारगर नहीं है। (Why should you use an N-95 mask) इसलिए आपको एन-95 मास्क का यूज करना चाहिए। इस मास्क को सबसे अच्छा माना जा रहा है। यह वायरस से आपकी 95फीसदी और बैक्टीरिया से 100फीसदी रक्षा करता है।
ड्यूक यूनिवर्सिटी के अनुसार, डबल मास्क लगाने में कोई दिक्कत नहीं है। अगर आपको इसे पहनने में कोई परेशानी नहीं हैं तो आप डबल मास्क पहन सकते हैं, लेकिन पहले मेडिकल मास्क लगाएं फिर कपड़े का मास्क लगाएं।
सिंगल लेयर के मास्क नहीं खरीदने चाहिए क्योंकि ये कोरोना से बचाव में ज्यादा कारगर नहीं। अगर कोई मास्क आपको पहनने में ढीला लगे तो इसे न पहनें क्योंकि इसके जरिए वायरस आपकी नाक में जा सकता है। ज्यादा टाइट मास्क पहनने से बचें। इसे पहनने के बाद आप बार-बार अपने मास्क ढीला करने की कोशिश करेंगे और इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा।
मास्क पहनने से carbon dioxide (CO2) का लेवल नहीं बढ़ता है। क्योंकि सीओ2 के अणु बहुत छोटे होते हैं। इसलिए मास्क लगाकर भी सांस लेने से ये हवा में निकल जाते हैं।
READ ALSO: How to Spot Fake N95 mask in India कैसे पहचाने असली या नकली है?
READ ALSO : Omicron Threatens Everyone: कई देशों में ओमिक्रॉन बनता जा रहा डोमिनेंट वेरिएंट
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…