इंडिया न्यूज, मुंबई:
IT Raid On Sonu Sood: अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के घर पर Income Tex Department की तलाश आज (17 सितंबर) भी जारी है। बुधवार से लगातार सोनू के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं। बुधवार के बाद एक्टर के घर गुरुवार को भी जांच हुई थी, अब आज यानी कि शुक्रवार को भी ये जांच जारी है। खबर के अनुसार आईटी अधिकारियों को बड़े रूप में हेरफेर मिली है। बॉलीवुड और सोनू सूद के व्यक्तिगत वित्त से भुगतान से संबंधित है। सूद चैरिटी फाउंडेशन के खातों की भी अब जांच की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार आईटी विभाग आज शाम एक प्रेस के जरिए बयान देगा।

IT Raid On Sonu Sood टैक्स की हेराफेरी के पुख्ता सबूत मिले हैं

दरअसल सोनू सूद के घर और दफ्तर सहित 6 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्यवाई आज भी जारी है। आयकर विभाग की ये कार्यवाई लगातर तीसरे दिन जारी है। खबरों की मानें तो आयकर विभाग को इस छापेमारी में एक्टर के खिलाफ टैक्स की हेराफेरी के पुख्ता सबूत मिले हैं। कहा जा रहा है विभाग को सोनू को फिल्मों से मिली फीस में टैक्स की गड़बड़ी देखने को मिली है। इन अनियमित्ताओं के बाद अब इनकम टैक्स विभाग सोनू सूद की चैरिटी फाउंडेशन के अकाउंट्स की जांच भी करेगी।

IT Raid On Sonu Sood लोगों के बीच सोनू किसी मसीहा से कम नहीं हैं

आज आयकर विभाग की तरफ से इस पूरे प्रकरण पर बयान जारी किया जा सकता है। जिस तरह से लगातार सोनू के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है उससे साफ लग रहा है कि सोनू की मुसीबतें काफी बढ़ने वाली हैै। बता दें कि 2020 में कोरोना के प्रकोप के समय में जब देशभर में लॉकडाउन लगा था उस वक्त लोगों की मदद के लिए अचानक से सोनू सूद आगे आए थे। लोगों को घर भेजने से लेकर अलग अलग तरीकों से सोनू ने लोगों की मदद की थी। सोनू ने हर किसी की अलग अलग तरीके से मदद की थी। आज लोगों के बीच सोनू किसी मसीहा से कम नहीं हैं।

Also Read: Income Tax Raid : Sonu Sood के दफ्तर पर छापा

Connect Us : Twitter facebook