इंडिया न्यूज़, Bollywood News: वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर की फिल्म जुग जुग जीयो इस महीने बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है और यह पारिवारिक ड्रामा भावनाओं और मनोरंजन वाली फिल्म है। राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मनीष पॉल और कंटेंट क्रिएटर प्राजक्ता कोली भी अहम भूमिका में हैं। प्राजक्ता यूट्यूब की भोत बड़ी स्टार है। जो इस फिल्म में देखने को मिलेंगी। मनीष पॉल कॉमेडी करते नज़र आएंगे।
ट्रेलर के लॉन्चिंग के लिए शहर में काफी बड़ा मंच तैयार किया गया। जिमे लगभग फिल्म के सभी कलाकार भाग लेते दिखे। वरुण धवन से लेकर मनीष पॉल सभी एक्टर इस वेंट के दौरान नज़र आए।
इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ करते हुए, करण जौहर ने लिखा, “आइए इस अनोखे परिवार के जादू का अनुभव करें और भावनाओं को एक समूह में गले लगाने दें! यह अब तक के सबसे बड़े पारिवारिक पुनर्मिलन में से एक होने जा रहा है और आप आमंत्रित हैं!”
ये भी पढ़े : Suhana Khan ने अबतक कर चुकी है एक शार्ट फिल्म और आने वाली है जोया एक्टर की इस फिल्म में आएगी नज़र
ये भी पढ़े : करण कुंद्रा ने लिया बांद्रा में 14 करोड़ का अपार्टमेंट, स्टांप ड्यूटी की कीमत जानकर आप रह जाएंगे हैरान
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे