इंडिया न्यूज, Punjab News। Punjab Assembly : मंगलवार को कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को लेकर पंजाब विधानसभा में काफी वाद-विवाद हुआ। वहीं जेल मंत्री हरजोत बैंस ने यह भी दावा कर दिया कि मुख्तार अंसारी को फर्जी ऋकफ दर्ज कर 2 साल 3 महीने पंजाब की जेल में रखा गया है बावजूद इसके चालान भी पेश नहीं किया गया। यही नहीं जेल में वह पत्नी के साथ रहता था। जेल में उसे श्कढ तरीके से रखा गया। मैंने इस मामले में ऋकफ दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।
वहीं जेल मंत्री के इस दावे के बाद काफी हंगामा भी हुआ। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने जेल मंत्री के इस दावे पर कहा कि जेल मंत्री ने यह बात विधानसभा में कही है। अगर यह बात साबित न हुई तो मंत्री को इस्तीफा देना पड़ेगा।
बता दें कि जेल मंत्री हरजोत बैंस इन आरोपों के बाद पूर्व कांग्रेसी जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि अंसारी की पत्नी जेल में रहती थी, क्या मंत्री इसे साबित करके दिखा सकते हैं। इस पर मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। जल्द सच पंजाब के सामने आएगा।
इसके बाद विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि अगर गैंगस्टर पर बहस करनी है तो फिर शुरूआत लारेंस से करनी चाहिए। लारेंस जिस तिहाड़ जेल में बंद है, वह दिल्ली सरकार के अधीन है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ही सरकार है। इस पर आप विधायकों ने कहा कि हम ही उसे पंजाब लेकर आए हैं।
बता दें कि सुखजिंदर रंधावा मुख्तार अंसारी के मामले कई बार आरोपों में घिर चुके हैं। वह उत्तर प्रदेश के दौरे पर भी गए थे। जिसके बाद यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी आरोप लगाए थे कि रंधावा अंसारी के परिजन से मिले हैं। लेकिन रंधावा ने इसे नकार दिया था। अंसारी उस वक्त रोपड़ जेल में बंद था।
जानकारी अनुसार मुख्तार अंसारी पर पंजाब में मोहाली के बिल्डर से 10 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगा था। इसके बाद पंजाब पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर मोहाली लेकर आई थी।
24 जनवरी 2019 को कोर्ट में पेश कर उसे रोपड़ जेल में भेज दिया गया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पिछले साल अप्रैल में उसे पंजाब से उत्तर प्रदेश पुलिस ले गई।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.