इंडिया न्यूज़,OTT News:

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह स्टारर फिल्म जयेशभाई जोरदार हाल ही में सिनेमाघरों में 13 मई को रिलीज हुई थी। अब बता दें कि थियेटर्स के बाद अब मूवी ओटीटी पर धमाकेदार एंट्री मार ली है।

जयेशभाई जोरदार ओटीटी स्ट्रीमिंग डेट

आपको बता दें कि यह फिल्म आप 10 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। लेकिन इस फिल्म को देखने में एक पेंच है। अगर आप अमेजन प्राइम वीडियो के मेंबर भी हैं तो भी आपको फिल्म रेंट पर लेनी होगी। सब्सक्रिप्शन के बावजूद भी आप ये फिल्म फ्री में नहीं देख पाएंगे। जयेशभाई को आप 149 रुपये में किराए पर ले पाएंगे।

इसकी कंडीशन ये है कि अगर आप एक बार पेमेंट करते हैं तो ये फिल्म आपके पास 30 दिनों तक रहेगी लेकिन जैसे ही आप इसे देखना शुरू करेंगे, ये फिल्म आपको 48 घंटों के अंदर देख डालनी होगी। वरना फिर से आपको पेमेंट करके दोबारा फिल्म रेंट पर लेनी पड़ेगी।

Jayeshbhai-Jordaar-amazon-prime

जयेशभाई जोरदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दें कि जयेशभाई जोरदार फिल्म सिर्फ दो हफ्ते ही थियेटर्स पर टिकी थी। इस दौरान फिल्म ने सिर्फ  15.59 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म फ्लॉप साबित हुई। अब ऐसे में दर्शक फिल्म को रेंट पर भी लेना पसंद करेंगे या नहीं। ये कहा नहीं जा सकता। फिल्म में रणवीर की परफोर्मेंस की सबने खूब तारीफ की थी।

रणवीर सिंह अपकमिंग प्रोजेक्ट

रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्मों पर ध्यान दे रहे हैं। उनकी फिल्म सर्कस 23 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा वो आलिया भट्ट के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में होंगे।

इस फिल्म से करण जौहर डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं। सिंबा 2 भी उनकी लिस्ट मे है और वो अन्नियन के रीमेक में भी नजर आएंगे जिसे साउथ के फेमस डायरेक्टर शंकर डायरेक्ट करेंगे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं महिमा चौधरी, अनुपम खेर ने शेयर किया एक्ट्रेस का इमोशनल वीडियो

ये भी पढ़े : उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर बदल लिया अपना नाम, जानिए क्या है वजह

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube