ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Jennifer Lopez Engagement: बाथरूम में थीं जेनिफर लोपेज, जब बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज

Jennifer Lopez Engagement: बाथरूम में थीं जेनिफर लोपेज, जब बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज

BY: Kumar Anjesh • LAST UPDATED : April 15, 2022, 6:35 am IST
ADVERTISEMENT
Jennifer Lopez Engagement: बाथरूम में थीं जेनिफर लोपेज, जब बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज

Jennifer Lopez Engagement

Jennifer Lopez Engagement

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। 52 साल की हॉलीवुड की मशहूर सिंगर जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) हमेशा लव अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड बेन एफ्लेक (Ben Affleck) के साथ सगाई कर ली। अब जेनिफर लोपेज ने खुलासा किया कि जब बेन एफ्लेक ने उन्हें प्रपोज किया तो वो बबल बाथ ले रही थीं।

बॉयफ्रेंड ने घुटने पर बैठ कर किया प्रपोज
‘ऑन द जेएलओ’ न्यूजलेटर पर की गई एक पोस्ट के मुताबिक, जेनिफर लोपेज ने कहा, ‘एक रात जब मैं अपनी फेवरेट जगह (बबल बाथ) में थी, तो मेरा खूबसूरत प्यार मेरा बॉयफ्रेंड ने घुटने पर बैठ कर मुझे प्रपोज किया। ‘ उन्होंने आगे बताया कि इस रोमांटिक पल में उनकी आंखों से आंसू आ रहे थे। उन्होंने कहा कि एफ्लेक की सादगी ने इसे और अधिक रोमांटिक बना दिया।

Jennifer Lopez Engagement

20 साल बाद दोनों फिर से हुए करीबी हुए
लोपेज ने कहा, ‘मैंने बस उसकी आँखों में मुस्कुराते और रोते हुए देखा। मुझे बहुत खुशी हो रही थी कि 20 साल बाद यह सब फिर से हो रहा था। ये देखकर मैं हैरान रह गई.’ इसके बाद एफ्लेक ने पूछा कि तुम्हारा जवाब क्या है। लोपेज ने बताया, ‘मैंने कहा- हां, बिल्कुल यह हां है। मैं इतनी बड़ी मुस्कुरा रही थी और मेरी आंखों से आंसू आ रहे थे। हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे थे। यह बिल्कुल भी फैंसी नहीं था, लेकिन यह सबसे रोमांटिक चीज थी जिसकी मैंने कभी कल्पना की थी।’

Jennifer Lopez Engagement

लोपेज ने खुद दी जानकारी
लोपेज ने कहा कि ‘हम दोनों बहुत भाग्यशाली लोग हैं, जिन्हें सच्चे प्यार का दूसरा मौका मिला।’ लोपेज ने न्यूजलेटर के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया, ‘ये प्रपोजल पूरी तरह से अप्रत्याशित था। अचानक से मेरा प्यार आया, बेन आया और वो एक घुटने के बल बैठ गया और उसने कुछ ऐसी बातें कही जो मैं कभी नहीं भूल सकती। उसने एक अंगूठी निकाली और उसने कहा, ‘क्या तुम मुझसे विवाह करोगी? और यह सबसे प्यारा पल था’

20 साल पहले भी की थी सगाई
आपको जानकर हैरानी होगी की कपल ने 20 साल पहले भी इंगेजमेंट की थी, लेकिन आपसी मनमुटाव के कारण दोनों शादी नहीं कर पाए। एक बार फिर दोनों ने सगाई कर ली है, अब सोचने वाली बात यह है कि क्या इस बार दोनों शादी करेंगे। हाल ही में दोनों की दोबारा सगाई करने को लेकर अफवाह भी उड़ी थी। अब जेनिफर ने खुद इस सगाई की खबर पर मुहर लगा दी है।

Also Read: नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी समारोह में पहुंचे Ranbir-Alia Wedding Update

Also Read: ILeana Dcruz Revealed Shocking Things On Body Shaming इलियाना कम उम्र से हो रहीं हैं बॉडी शेमिंग का शिकार, करना चाहती थीं सुसाइड

Also Read: Kareena Kapoor Khan Arrives At Ranbir And Alia Wedding पिंक कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी करीना, सैफ की नहीं हट रही थी निगाहें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

Ben AffleckJennifer Lopez

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT