इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Jersey: बी टाउन हैंडसम हंक शाहिद कपूर इन दिनों फिल्म जर्सी को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज हुई थी। वहीं इस फिल्म ने 4 दिनों में महज 16 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। फिल्म अब तक अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है। ऐसे में इस मूवी को शाहिद कपूर के करियर की सबसे फ्लॉप फिल्म माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है।
‘जर्सी’ लोगों को टिकट खिड़की तक खींचने में नाकामयाब रही
रविवार को जहां फिल्म ने 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, वहीं सोमवार को इसकी कमाई में 65 परसेंट से ज्यादा की गिरावट देखी गई। इस तरह चार दिन में फिल्म ने अब तक 16.20 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। फिल्म की कमाई पर नजर डालें तो इसने ओपनिंग डे पर 4 करोड़, दूसरे दिन, 5.50 करोड़, तीसरे दिन 5 करोड़ रुपए कमाए। शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) लोगों को टिकट खिड़की तक खींचने में नाकामयाब रही है।
केजीएफ 2 की आंधी के आगे ढेर हुई जर्सी
यश की फिल्म केजीएफ 2 की बात करें तो इसने सोमवार को 8.28 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही हिंदी बेल्ट में फिल्म का कलेक्शन 329.40 करोड़ हो गया है। केजीएफ 2 के सामने जर्सी पूरी तरह ढेर हो गई है। यहां तक कि फिल्म अब तक अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है। वहीं शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी का बजट 35-40 करोड़ रुपए है। फिल्म अब तक अपनी लागत का आधा भी नहीं कमा पाई है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Cannes 2022 दीपिका पादुकोण बनेंगी जूरी का हिस्सा, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
यह भी पढ़ें : Alia Bhatt ग्लोबल स्टार की लिस्ट में हुई शामिल, इस एक्ट्रेस को पीछे छोड़ जीता ये खिताब!
यह भी पढ़ें : Anushka Sharma ने Chakda Xpress के लिए की नेट पर जबरदस्त गेंदबाजी की, झूलन गोस्वामी ने ऐसे किया रिएक्ट!
यह भी पढ़ें : Soorya से Sunny Deol का जबरदस्त लुक सामने आया , इस अंदाज में नजर आए सनी!
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube